Last Updated on September 2, 2025 18:00, PM by Khushi Verma
Urban Company IPO: होम सर्विसेज प्रोवाइड कराने वाली अर्बन कंपनी को आखिरकार SEBI से अपने IPO की मंजूरी मिल गई है। कंपनी अपने पब्लिक ऑफर के जरिए लगभग ₹1,900 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। अर्बन कंपनी ने अप्रैल में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया था। इस आईपीओ में ₹429 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि मौजूदा निवेशक ₹1,471 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।
बता दें कि कंपनी के शुरुआती निवेशक जैसे- एक्सेल इंडिया, बेसेमर इंडिया, एलिवेशन कैपिटल और टाइगर ग्लोबल इस आईपीओ के जरिए अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।
IPO से जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?
कंपनी नए शेयरों से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अगले तीन सालों में अपनी ग्रोथ के लिए करेगी।
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
अर्बन कंपनी के रेवेन्यू में पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
रेवेन्यू में लगातार बढ़ोतरी के साथ ही कंपनी का नुकसान भी लगातार कम हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025 के शुरुआती 9 महीनों में कंपनी का एडजस्टेड EBITDA ₹9.3 करोड़ के मुनाफे में बदल गया। हालांकि, कंपनी को जो ₹242.3 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, उसका बड़ा हिस्सा ₹215 करोड़ के ‘डेफर्ड टैक्स क्रेडिट’ की वजह से है।
सेबी की मंजूरी मिलने के बाद अब अर्बन कंपनी उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जो 2025 में शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में हैं।