Last Updated on September 2, 2025 21:47, PM by Pawan
Stocks to Watch: बुधवार, 3 सितंबर को शेयर बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इसकी वजह डील, नए कॉन्ट्रैक्ट्स, डिविडेंड और मैनेजमेंट बदलाव से जुड़े ऐलान हैं। ये कंपनियां एनर्जी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर से जुड़ी हैं। जानिए बुधवार के कारोबारी सत्र में किन 13 कंपनियों के शेयर पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेगी।
Waaree Energies
भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनी Waaree Energies Ltd ने मंगलवार को बताया कि उसके बोर्ड ने Kotson’s Pvt Ltd में 64% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है। यह सौदा 192 करोड़ रुपये में हुआ है।
Yes Bank
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को यस बैंक लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी और वोटिंग राइट्स बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इससे जापानी बैंक की भारत में उपस्थिति और मजबूत होगी।
PNC Infratech
PNC Infratech को AAI से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट विकास प्रोजेक्ट का ठेका मिला है। करीब ₹297 करोड़ की लागत वाला यह प्रोजेक्ट रनवे विस्तार और मजबूती से जुड़ा है, जिसे 18 महीने में पूरा करना होगा।
Cochin Shipyard
कोचीन शिपयार्ड ने बीते वित्त वर्ष के लिए घोषित 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर तय की है।
Adani Power
अदाणी पावर कोयला मंत्रालय से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की धिरौली खदान में काम शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी के लिए कोयले की सप्लाई क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होगी।
TCS
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने नॉन-लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Tryg के साथ सात साल का तकनीकी ट्रांसफॉर्मेशन करार किया है। यह समझौता दोनों कंपनियों के डिजिटल ऑपरेशंस को और बेहतर बनाने पर केंद्रित होगा।
Quadrant Future Tek
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक को रेलटेल कॉर्पोरेशन से कवच सिस्टम के लिए 128 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी।
UPL
यूपीएल की सब्सिडियरी एडवांटा मॉरीशस 50.2 करोड़ डॉलर में Decco Holdings का पोस्ट हार्वेस्ट ऑपरेशंस खरीदेगी। यह अधिग्रहण कंपनी के अंतरराष्ट्रीय बिजनेस को विस्तार देगा।
Karnataka Bank
कर्नाटक बैंक ने चंद्र शेखर को नया चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO) नियुक्त किया है। वे 1995 से बैंक से जुड़े हैं और अलग-अलग शाखाओं व हेड ऑफिस विभागों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।
Monte Carlo Fashions
मोंटे कार्लो फैशंस ने डिविडेंड भुगतान के लिए 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) 29 सितंबर को आयोजित होगी।
DCM Shriram
डीसीएम श्रीराम ने आरती इंडस्ट्रीज के साथ लॉन्ग-टर्म करार किया है। इस समझौते के तहत कंपनी क्लोरीन की सप्लाई करेगी।
HBL Engineering
एचबीएल इंजीनियरिंग ने डिविडेंड भुगतान के लिए 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित की है। कंपनी की AGM 25 सितंबर को होने वाली है।
Acutaas Chemicals
अकुटास केमिकल्स ने 2024-25 के लिए घोषित फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 तय की है। कंपनी निवेशकों को 1.5 रुपये का डिविडेंड देगी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
