Uncategorized

Stocks to Buy: आज Ola Electric और Kaynes Technology समेत ये शेयर भर सकते हैं झोली, दांव लगाना चाहेंगे?

Stocks to Buy: आज Ola Electric और Kaynes Technology समेत ये शेयर भर सकते हैं झोली, दांव लगाना चाहेंगे?

Last Updated on September 2, 2025 14:55, PM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: शेयर मार्केट में सोमवार को बहार रही। सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों हरे निशान पर बंद हुए। मार्केट में तेजी जीडीपी के मजबूत आंकड़ों के कारण आई।

आज ये शेयर करा सकते हैं फायदा
 
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के ज्यादातर सूचकांक हरे निशान में थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,364.49 और निफ्टी 198.20 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,625.05 पर बंद हुआ।लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,098.10 अंक या 1.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,825.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 271.10 अंक या 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,498.10 पर था। सेक्टोरल आधार पर निफ्टी ऑटो (2.80 प्रतिशत), निफ्टी आईटी (1.59 प्रतिशत), निफ्टी मेटल (1.64 प्रतिशत), निफ्टी एनर्जी (1.54 प्रतिशत) और निफ्टी पीएसई (1.78 प्रतिशत) सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स थे। केवल निफ्टी फार्मा (0.12 प्रतिशत) और निफ्टी मीडिया (0.32 प्रतिशत) इंडेक्स ही गिरकर बंद हुआ।

किसमें आई तेजी, किसमें मंदी

सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, टाटा मोटर्स, ट्रेंट, एटरनल (जोमैटो), एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स थे। दूसरी तरफ सन फार्मा, आईटीसी, एचयूएल, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी लूजर्स थे।

बाजार में उतार-चढ़ाव का कारण

मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह ने कहा कि बाजार उम्मीद के मुताबिक गैप-अप के साथ खुला। इसकी वजह जीडीपी के आंकड़ों का उम्मीद से बेहतर होना था। अप्रैल-जून अवधि में जीडीपी 7.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते ऐसा लग रहा था कि अमेरिकी टैरिफ से जीडीपी की वृद्धि दर पर असर होगा, लेकिन जीडीपी के बढ़ने की रफ्तार बता रही है कि देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है और इसका प्रभाव आने वाली तिमाहियों में कॉरपोरेट आय पर भी पड़ेगा।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Ola Electric Mobility, Kaynes Technology, Aditya Birla Retail & Fashion, Gujarat Mineral Development, eClerx Services, Chennai Petro और Tube Investments शामिल हैं। 129 से ज्यादा शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Waaree Energies, Godfrey Philips, Piramal Enterprises, United Breweries, Karur Vysya Bank, Sun Pharma और Metropolis Health के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top