Markets

RIL share price : 2% चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रिलायंस का शेयर, क्या कायम रहेगी ये तेजी?

RIL share price : 2% चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रिलायंस का शेयर, क्या कायम रहेगी ये तेजी?

Last Updated on September 2, 2025 14:50, PM by Pawan

RIL share price : व्यापक खरीदारी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 2 सितंबर को दूसरे दिन भी बढ़त देखने को मिल रही है। 12 बजे के आसपास सेंसेक्स 339.72 अंक या 0.42 फीसदी बढ़कर 80,704.21 पर और निफ्टी 115.45 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 24,740.50 पर दिख रहा। आज लगभग 2,576 शेयरों में तेजी, 880 शेयरों में गिरावट और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सेंसेक्स का इंट्राडे हाई 80,849 और निफ्टी का इंट्राडे हाई 24,747 है।

ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट दे दम पर RIL में जोरदार तेजी आई है। आज यह स्टॉक करीब 2 फीसदी चढ़कर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए 1701 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने न्यू एनर्जी सेगमेंट का नेट एसेट वैल्यू अनुमान भी 20 फीसदी बढ़ाया गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज आज की तेजी को लीड कर रहा है। जब मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि रिलायंस समूह को चीन की एंटी-इनवॉल्यूशन नीतियों का सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। इसका लक्ष्य एनर्जी और सोलार सप्लाई चेन का पुनर्गठन करना है। इससे आरआईएल के लिए नए कारोबारी अवसर पैदा हो सकते हैं। कंज्यूमर रिटेल और टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में कंपनी का एंटी-इनवॉल्यूशन निवेश भी फलदायी साबित हो रहा है। कुल मिलाकर इस निवेश से NAV में 20 अरब डॉलर और वित्त वर्ष 2028 के EPS में 17 फीसदी की बढ़त हुई है।

इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कहा है कि आरआईएल की 48वीं वार्षिक आम बैठक ने “कई दशकों के वैल्यू क्रिएशन के लिए मंच तैयार कर दिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक के लिए 1,700 रुपये के टारगेट के साथ अपनी ‘BUY’ कॉल को दोहराया है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top