Markets

Nifty Strategy for Today: 54146 के ऊपर ही निफ्टी बैंक में बनेगी तेजी, निफ्टी पर आज इन लेवल्स पर जरुर दें ध्यान

Nifty Strategy for Today: 54146 के ऊपर ही निफ्टी बैंक में  बनेगी तेजी, निफ्टी पर आज इन लेवल्स पर जरुर दें ध्यान

Last Updated on September 2, 2025 8:30, AM by Khushi Verma

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 24631-24654 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24710-24761/24819 पर है। वहीं पहला बेस 24489-24541 पर है जबकि बड़ा बेस 24409-24432 पर है।

कल अच्छी तेजी मिली, 7 सत्रों में पहली बार पिछले दिन के हाई को पार किया। 100 DEMA तक पहुंचे, FIIs की बिकवाली घटी, इंडेक्स में भी शॉर्ट कवर किए। 24569-24631 के ऊपर ही लॉन्ग जाने को कहा था, उसका होना अभी बाकी है। 24500-24600-24650 कॉल में शॉर्ट कवरिंग, 24650 कॉल में राइटर्स हावी हुए। 24500-24600 पुट में राइटर्स हावी, आज वीकली एक्सपायरी भी है। आज पहले रजिस्टेंस पर नजर रखें, इसके ऊपर 24710-24761-24819 तक जा सकता है। पुट राइटिंग को देखते हुए पहले बेस पर गिरावट में खरीदारी का ट्रेड बनता है।

उन्होंने आगे कहा कि पहले बेस तक की गिरावट कंट्रोल्ड होगी। पहले बेस के नीचे फिसले तो दूसरे बेस तक गिर सकते हैं। भरोसा लौटने के लिए पहले रजिस्टेंस के ऊपर बंद होना जरूरी है।

बैंक निफ्टी पर राय

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 54089-54146 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54391-54566/54810 पर है। वहीं पहला बेस 53540-53710 पर है जबकि बड़ा बेस 53210-54368 पर है।

कल पूरे दिन पहले रजिस्टेंस के ऊपर रहा, कॉल राइटर्स भी टिके हुए हैं। मजबूती के लिए निफ्टी बैंक को तेजी में भाग लेना होगा। 54000 कॉल राइटर्स का मजबूत जोन, 53500 पर राइटिंग नहीं। हालांकि निफ्टी बैंक का 200 DEMA पहले बेस पर है।

उन्होंने आगे कहा कि रिस्क लेने वाले ट्रेडर्स पहले बेस तक की गिरावट को खरीदें, पहले रजिस्टेंस पर ट्रेड चेक करें। 54146 के ऊपर ही निफ्टी बैंक में तेजी बनेगी। 54146 के ऊपर 53500-54000 पर राइटिंग देखें, उससे भरोसा बढ़ेगा। 54146 के ऊपर दूसरे रजिस्टेंस तक जा सकते हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top