Last Updated on September 2, 2025 0:13, AM by Pawan
Gold Price Today: दिल्ली सहित पूरे देश के बाजारों में इस समय सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी हैं। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार छठा कारोबारी दिन है जब सोने में तेजी देखने को मिली है। वहीं, चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा पहुंची।
क्यों बढ़ रहे हैं दाम?
कीमतों में इस उछाल की सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दर घटने की उम्मीद और विदेशी बाजारों से मिल रही मजबूत मांग। जब ब्याज दरें घटती हैं तो सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश की ओर निवेशकों का रुझान बढ़ जाता है।
कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर उठ रहे सवाल और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीतियों को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को डराया है। ऐसे में लोग पैसा सुरक्षित जगह लगाने के लिए सोना और चांदी खरीद रहे हैं।
सोने की कीमतें
99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
99.5% शुद्धता वाला सोना 800 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,04,000 रुपये पर बंद हुआ था।
यानि सिर्फ कुछ ही दिनों में सोना हजारों रुपये महंगा हो गया है।
चांदी का नया रिकॉर्ड
चांदी भी इस दौड़ में पीछे नहीं रही।
सोमवार को इसकी कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
शनिवार को ही चांदी 6,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,25,000 रुपये पर पहुंची थी।
ब्रोकरेज फर्म ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी के मुताबिक, चांदी की कीमतों में उछाल का बड़ा कारण है स्वच्छ ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से बढ़ती मांग। इसके साथ ही निवेशकों और सट्टेबाजों की दिलचस्पी ने भी तेजी को और बढ़ा दिया।
रुपया कमजोर, सोना और चमका
त्रिवेश डी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपये की गिरावट और भू-राजनीतिक तनाव ने सोने को और आकर्षक बना दिया है। यही वजह है कि MCX पर सोना 1.05 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार और चांदी 1.25 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई। उन्होंने बताया कि भारतीय बाजारों में यह पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा कीमतें हैं।
कॉमेक्स (COMEX) पर दिसंबर अनुबंध के लिए सोना वायदा 3,556 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 3,470 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं, चांदी वायदा MCX पर 1,24,990 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च एवीपी कायनात चैनवाला के मुताबिक, सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, ट्रंप प्रशासन की नई शुल्क नीतियों की अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व से बढ़ते मतभेद की वजह से सोने की तेजी बनी हुई है।
