Your Money

Business Idea: 30 हजार के निवेश से पाएं हर महीने 1 लाख रुपये तक की आमदनी

Business Idea: 30 हजार के निवेश से पाएं हर महीने 1 लाख रुपये तक की आमदनी

Business Idea: सितंबर की शुरुआत हो चुकी है और अब अक्टूबर करीब आते ही शादी व त्योहारों का सीजन दस्तक देने वाला है। इस दौरान बाजारों में रौनक बढ़ने लगती है और सजावट व लाइटिंग की डिमांड भी तेजी से बढ़ती है। लोग घर, ऑफिस और पंडालों को रोशनी व खूबसूरती से सजाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर देते हैं। यही वजह है कि लाइटिंग और डेकोरेशन बिजनेस इस समय एक बेहतरीन अवसर बन जाता है। ये ऐसा कारोबार है जिसमें कम निवेश से भी अच्छी कमाई की जा सकती है क्योंकि सजावट का सामान लंबे समय तक उपयोग में आता है।

शादी, पार्टी और त्योहारों जैसे आयोजनों में इसकी लगातार जरूरत रहती है, जिससे सालभर काम चलता रहता है। इसके अलावा ये बिजनेस क्रिएटिविटी से जुड़ा है, इसलिए इसमें मजा भी आता है और आपके काम की चर्चा नए क्लाइंट दिलाने में मदद करती है।

क्यों हमेशा रहती है डेकोरेशन की डिमांड?

शादी, पार्टी, त्योहार या धार्मिक आयोजन हर जगह सजावट की जरूरत पड़ती है। नवरात्र के पंडालों से लेकर घर और ऑफिस की सजावट तक, इस बिजनेस की सालभर डिमांड बनी रहती है। अच्छी डिमांड होने पर ग्राहक आपको मनचाही कीमत देने को तैयार रहते हैं।

क्रिएटिविटी और रोमांच से भरपूर बिजनेस

डेकोरेशन सिर्फ काम नहीं, एक तरह की कला है। जैसे-जैसे आप इसमें महारत हासिल करेंगे, ये और दिलचस्प हो जाएगा। आपके काम की खूबसूरती अगले ग्राहक तक आपकी पहचान बन जाती है। अगर काम अच्छा रहा तो आपकी बुकिंग लगातार होती रहेगी।

बिजनेस शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च जरूरी

डेकोरेशन का बिजनेस शुरू करने से पहले ये समझना जरूरी है कि फिलहाल किस तरह की सजावट और प्रोडक्ट्स की डिमांड है। उसी के हिसाब से निवेश करें, क्योंकि सही प्रोडक्ट्स खरीदने से ही आपको अच्छा काम और मुनाफा मिलेगा।

कितने निवेश की जरूरत?

आप चाहें तो ये बिजनेस केवल ₹10,000 से शुरू कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि ₹40,000 से ₹50,000 लगाकर सही प्रोडक्ट्स और डिजाइनिंग सामग्री खरीदें। ये प्रोडक्ट्स लंबे समय तक इस्तेमाल हो सकते हैं, जिससे बार-बार निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कितना मुनाफा मिलेगा?

इस बिजनेस में सीधा 40-45% मार्जिन मिलता है। डेकोरेशन का काम एक रात के लिए होता है और मेहनत केवल 2-3 घंटे की होती है। एक रात की बुकिंग से आपको ₹5,000 से ₹10,000 तक आसानी से मिल सकते हैं। लागत और स्टाफ पेमेंट निकालने के बाद भी महीने में ₹1 लाख तक कमाई संभव है।

क्यों है यह बिजनेस लंबा चलेगा

सजावट का काम केवल सीजन पर निर्भर नहीं है। जन्मदिन, कॉरपोरेट इवेंट्स, धार्मिक समारोह, और अन्य छोटे-बड़े आयोजनों में भी इसकी मांग बनी रहती है। एक बार सेटअप तैयार करने के बाद सालभर कमाई का सिलसिला चलता रहता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top