Uncategorized

52 वीक लो से 70% तक रिकवर हुआ स्टॉक! अब सरकारी कंपनी से मिला ₹170 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर | Zee Business

52 वीक लो से 70% तक रिकवर हुआ स्टॉक! अब सरकारी कंपनी से मिला ₹170 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर | Zee Business

Last Updated on September 2, 2025 17:00, PM by Khushi Verma

2

Order News: स्मॉलकैप इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स कंपनी DEE Development Engineers को भारतीय पावर सेक्टर की एक सरकारी कंपनी (PSU) से करीब ₹170 करोड़ का लेटर ऑफ इन्टेंट (LoI) मिला है. इसके जरिए कंपनी देश के दो प्रमुख पावर प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी पाइपिंग सप्लाई करेगी. ऑर्डर की खबर की वजह से स्टॉक 5.50% बढ़कर 282.10 रुपये पर बंद हुआ.

ऑर्डर से जुड़ी मुख्य बातें-

कुल वैल्यू- लगभग ₹170 करोड़

क्लाइंट- भारत सरकार की एक सार्वजनिक क्षेत्र की पावर कंपनी

दो बड़े पावर प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 1,900 मीट्रिक टन (MT) क्रिटिकल पाइपिंग की सप्लाई.

FN Assembly के लिए विशेष पाइपिंग भी शामिल.

Add Zee Business as a Preferred Source

पेमेंट स्ट्रक्चर-

90% पेमेंट- साइट पर माल की स्वीकार्यता और रसीद के 90 दिनों के भीतर

10% पेमेंट- Purchase Order की पूरी पूर्ति के 90 दिनों के भीतर

इंटरनेशनल नेचर का कॉन्ट्रैक्ट

कंपनी ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर  का प्रोजेक्ट है, जो इसे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में और मजबूत बनाता है.

कंपनी को क्या होगा फायदा?

    • यह ऑर्डर कंपनी की तकनीकी क्षमता और विश्वसनीयता को दर्शाता है.

 

    • इससे कंपनी को आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन विस्तार का फायदा मिल सकता है

 

    • यह डील पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी की भागीदारी को और मजबूत करती है.

 

DEE Development Share Performance

स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. बीते एक महीने में यह 2 फीसदी और 6 महीने में 41 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 10 फीसदी और पिछले एक साल में 17 फीसदी की गिरावट आई है.

Duration Absolute Change Change %
1 Week 11.00 4.06%
2 Weeks -1.90 -0.67%
1 Month 5.80 2.10%
3 Months -11.20 -3.82%
6 Months 82.85 41.58%
YTD -30.70 -9.81%
1 Year -57.05 -16.82%
2 Years
3 Years
5 Years
10 Years

लो से 70% रिकवर हुआ स्टॉक

स्टॉक का 52 वीक हाई 360.30 रुपये है, जो इसने 12 दिसंबर 2024 को बनाया था. वहीं, 52 वीक लो 166.60 रुपये है जो इसने 18 फरवरी 2025 को टच किया था. स्टॉक अपने लो करीब 70% रिकवर हो चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1,950.11 करोड़ रुपये ह

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top