Uncategorized

सालभर में 26% रिटर्न देने वाले Defence Stock की भरी तिजोरी, मिले ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर, फोकस में होगा शेयर

सालभर में 26% रिटर्न देने वाले Defence Stock की भरी तिजोरी, मिले ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर, फोकस में होगा शेयर

 

BEL Order: नवरत्न जिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बाजार बंद होने के बाद जारी किए अपडेट में बताया कि उसे 644 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि ये ऑर्डर 30 जुलाई 2025 को पिछली जानकारी दिए जाने के बाद हासिल हुए हैं. इससे कंपनी की ऑर्डरबुक ज्यादा मजबूत हुई है. गौरतलब है कि 30 जुलाई 2025 तक कंपनी को 551 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले थे. हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के दौरान BEL का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.

इन डिवाइस के लिए मिला है ऑर्डर

BEL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को मिले नए ऑर्डरों में डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन डिवाइस, सीकर, जैमर, सिम्युलेटर और ईवीएम जैसे अहम उपकरण शामिल हैं. कंपनी ने इससे पहले 30 जुलाई को बताया था कि उसे मिले अहम ऑर्डर में प्लेन के लिए ऑप्ट्रोनिक सिस्टम, इंटीग्रेटेडे फाइनेंशियल मैनेजमेंट कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर, ऑटोमैटिक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम , इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन और कंट्रोल टर्मिनल, लो बैंड रिसीवर यूनिट, कम्युनिकेश डिवाइस, पुर्जे, सर्विस आदि शामिल है.

74859 करोड़ रुपए की कुल ऑर्डरबुक

BEL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 1 जुलाई 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 74859 करोड़ रुपए थी. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद इनवेस्टर्स के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में ये बात बताई थी.

 

LRSAM मिसाइल प्रोग्राम समेत मिले ये ऑर्डर

    • कॉन्फ्रेंस कॉल में डिफेंस पीएसयू ने बताया था कि उसे 1 जुलाई के बाद भी 2600 करोड़ रुपए के अतिरिक्त ऑर्डर मिल चुके हैं.

 

    • कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक में LRSAM मिसाइल प्रोग्राम (5000 करोड़ रुपए), फ्यूज (4500 करोड़ रुपए) और आकाश आर्मी मिसाइल सिस्टम (3000 करोड़ रुपए शामिल है.)

 

24.87% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

    • वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 24.87 फीसदी बढ़कर 969 करोड़ रुपए हो गया है.

 

    • इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू में 5.19 फीसदी बढ़कर 4417 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. कंपनी को इस वित्तीय वर्ष 15 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू की उम्मीद है.

 

एक नजर में BEL में तिमाही नतीजे

मीट्रिक Q1 FY26 (₹ करोड़ में) Q1 FY25 (₹ करोड़ में) वृद्धि (%)
परिचालन से राजस्व 4,417 4,199 5.19%
टैक्स पूर्व लाभ (PBT) 1,289 1,037 24.28%
टैक्स पश्चात लाभ (PAT) 969 776 24.87%

सालभर में दिया 27% रिटर्न

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र के अंत तक डिफेंस पीसएयू BEL का शेयर BSE पर 1.27% या 4.70 अंकों की तेजी के साथ 373.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.30% या 4.80 अंकों की बढ़त के साथ 374.20 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 436 रुपए और 52 वीक लो 436 रुपए है. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 27.32% तक चढ़ चुका है. पिछले 6 महीने में 45.38% रिटर्न और सालभर में 26.04% तक रिटर्न दिया है.

खबर से जुड़े FAQs

सवाल: बीईएल को हाल ही में कितने मूल्य का ऑर्डर मिला है?

जवाब: बीईएल ने 1 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसे ₹644 करोड़ मूल्य के नए ऑर्डर मिले हैं.

सवाल: इस नए ऑर्डर में कौन-से प्रमुख उपकरण शामिल हैं?

जवाब: इसमें डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, संचार उपकरण, जैमर, सिम्युलेटर और ईवीएम आदि शामिल हैं.

सवाल: बीईएल की वर्तमान ऑर्डर बुक कितनी बड़ी है?

जवाब: 1 जुलाई, 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक ₹74,859 करोड़ थी, जिसमें बाद के ऑर्डर शामिल नहीं हैं.

सवाल: इस साल की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

जवाब: पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT) 24.87% बढ़कर ₹969 करोड़ और राजस्व 5.19% बढ़कर ₹4,417 करोड़ हो गया.

सवाल: बीईएल के कुछ बड़े चल रहे प्रोजेक्ट कौन से हैं?

जवाब: कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट्स में LRSAM मिसाइल प्रोग्राम, फ्यूज, आकाश आर्मी मिसाइल सिस्टम और BMP अपग्रेड शामिल हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top