Uncategorized

मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से बढ़ी कूटनीतिक हलचल, क्या आज इसका बाजार पर भी दिखेगा असर?

मोदी-पुतिन-जिनपिंग की मुलाकात से बढ़ी कूटनीतिक हलचल, क्या आज इसका बाजार पर भी दिखेगा असर?

Last Updated on September 2, 2025 11:18, AM by Pawan

 

चीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बैठक ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. इस मीटिंग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि भारत ने जीरो टैरिफ का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब देर हो चुकी है. ट्रंप के इस बयान ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है.

गोल्ड-सिल्वर का नया रिकॉर्ड

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना-चांदी ताबड़तोड़ तेजी में हैं. घरेलू बाजार में गोल्ड 1000 रुपए की बढ़त के साथ ₹1,04,800 के ऊपर बंद हुआ है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं, चांदी ₹1,24,990 पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना $3570 के पास नया लाइफ हाई बना रहा है जबकि चांदी 14 साल की ऊंचाई पर $42 के करीब पहुंची है. कच्चा तेल भी एक प्रतिशत चढ़कर $68 के ऊपर कारोबार कर रहा है.

मार्केट में मिलेजुले संकेत

GIFT निफ्टी 24,750 के पास सपाट दिख रहा है. अमेरिकी बाजार कल बंद थे और डाओ फ्यूचर्स भी सुस्त कारोबार कर रहे हैं. इसके चलते भारतीय बाजार की शुरुआत भी आज हल्की-फुल्की रह सकती है. हालांकि, निवेशकों की नजर गोल्ड-सिल्वर के रिकॉर्ड लेवल्स और अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर टिकी रहेगी.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को कैश मार्केट में 1,430 करोड़ रुपए की बिकवाली की, लेकिन डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट में खरीदारी के चलते कुल मिलाकर 2,280 करोड़ रुपए के नेट खरीदार रहे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार पांचवे दिन भी खरीदारी जारी रखी और कल 4,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर खरीदे.

मार्केट एक्सपायरी में बड़ा बदलाव

आज से निफ्टी और बैंक निफ्टी में हफ्ते की पहली वीकली एक्सपायरी मंगलवार को होगी. NSE ने एक्सपायरी का दिन गुरुवार से बदलकर मंगलवार कर दिया है. इसका असर आज के कारोबार में देखने को मिलेगा क्योंकि ट्रेडर्स को नए रूल्स के हिसाब से अपनी पोजीशन एडजस्ट करनी होगी.

कंपनियों और सेक्टर से जुड़ी खबरें

    • Hero MotoCorp ने अगस्त में अनुमान के मुताबिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 8% ज्यादा टू-व्हीलर बेचे.

 

    • शुगर सेक्टर के लिए राहत की खबर है. सरकार ने इस वित्त वर्ष में गन्ने से एथेनॉल बनाने की अनुमति दे दी है.

 

    • टेक्सटाइल सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है. PLI स्कीम में आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है और कुछ कच्चे माल के इंपोर्ट पर डेढ़ साल की छूट दी गई है.

 

    • पीएम मोदी आज दिल्ली में SEMICON India 2025 का उद्घाटन करेंगे. इससे Made in India चिप प्रोडक्शन को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top