Uncategorized

Stocks to Buy: आज RBL Bank और Sammaan Capital समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज RBL Bank और Sammaan Capital समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Last Updated on September 1, 2025 7:26, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 270.92 अंक टूटकर 79,809.65 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 74.05 अंक की गिरावट के साथ 24,426.85 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। ऊंचे अमेरिकी टैरिफ से पैदा हुए दबाव और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स में 271 अंक और निफ्टी में 74 अंक की गिरावट आई थी। अमेरिका की तरफ से भारतीय उत्पादों पर 27 अगस्त से 50 फीसदी टैरिफ लगा दिए जाने के बाद से ही निवेशकों की धारणा सतर्क बनी हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 270.92 अंक यानी 0.34 फीसदी टूटकर 79,809.65 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 338.81 अंक की गिरावट के साथ 79,741.76 पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24,426.85 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे ज्‍यादा 2.96 फीसदी की गिरावट आई थी। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.21 फीसदी नुकसान में रहा था। इसके अलावा, इन्फोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और लार्सन एंड टुब्रो शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Granules India, Sammaan Capital, Nava Bharat, CG Power & Industrial Solutions, CreditAccess Grameen, RBL Bank और Godfrey Phillips हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Vardhman Textiles, Jindal Stainless, IDBI Bank, Swan Energy, BSE, TBO Tek और Welspun Corp के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top