Last Updated on September 1, 2025 7:26, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 270.92 अंक टूटकर 79,809.65 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 74.05 अंक की गिरावट के साथ 24,426.85 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Granules India, Sammaan Capital, Nava Bharat, CG Power & Industrial Solutions, CreditAccess Grameen, RBL Bank और Godfrey Phillips हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Vardhman Textiles, Jindal Stainless, IDBI Bank, Swan Energy, BSE, TBO Tek और Welspun Corp के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है
