Your Money

Stock in Focus: बिजली कंपनी को मिला ₹22000 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक पर रहेगी नजर

Stock in Focus: बिजली कंपनी को मिला ₹22000 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक पर रहेगी नजर

Last Updated on September 1, 2025 8:36, AM by Khushi Verma

Torrent Power Share Price: पावर सेक्टर की कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) को काफी बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जो इसे मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) ने दिया है। टोरेंट पावर ने बताया कि उसे MPPMCL से 1,600 मेगावाट के कोल-बेस्ड पावर प्लांट से बिजली सप्लाई करने के लिए लेंटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। यह प्लांट मध्य प्रदेश में लगाया जाएगा।

यह ऑर्डर MPPMCL की ओर से कराई गई बिडिंग प्रक्रिया के बाद मिला है, जिसमें टैरिफ 5.82 रुपये प्रति यूनिट (kWh) तय हुआ है।

Torrent Group का सबसे बड़ा निवेश

इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 22,000 करोड़ रुपये होगी। यह प्रोजेक्ट पावर सेक्टर में Torrent Group का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। यह प्रोजेक्ट 25 साल के पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर साइन करने के 72 महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी मध्य प्रदेश में 2×800 मेगावाट का Ultra-Supercritical पावर प्लांट लगाएगी। इससे पूरी बिजली MPPMCL को दी जाएगी। प्लांट के लिए कोयला, कोयल मंत्रालय की शक्ति पॉलिसी के तहत MPPMCL उपलब्ध कराएगा।

क्षमता बढ़ेगी, रोजगार भी मिलेगा

टोरेंट पावर के वाइस चेयरमैन और MD जिनल मेहता (Jinal Mehta) ने कहा कि यह प्रोजेक्ट सरकार के 2032 तक 80 GW कोल-बेस्ड कैपेसिटी जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा और ग्रिड को स्थिर रखेगा।

इसमें निर्माण के दौरान 8,000–10,000 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा। वहीं, ऑपरेशन के दौरान करीब 1,500 नौकरियां रहेंगी। इसके प्रोजेक्ट के बाद Torrent Power की कुल जनरेशन क्षमता 9.6 GWp हो जाएगी। इसमें 3 GW की पंप स्टोरेज कैपेसिटी भी शामिल होगी।

Torrent Power के शेयरों का हाल

टोरेंट पावर के शेयर शुक्रवार को 0.75% की गिरावट के साथ 1,238.90 रुपये पर बंद हुए। पिछले 1 महीने में स्टॉक 7.30% नीचे आया है। वहीं, एक साल में 28.94% की गिरावट आई है। इस साल यानी 2025 में भी स्टॉक 17.09% फिसला है। टोरेंट पावर का मार्केट कैप 62.90 हजार करोड़ रुपये है।

Torrent Power का बिजनेस क्या है?

टोरेंट पावर भारत की बड़ी बिजली कंपनियों में से एक है। यह बिजली बनाने, पहुंचाने और सप्लाई करने तीनों काम करती है। कंपनी थर्मल, गैस, सोलर और विंड जैसे अलग-अलग सोर्स से बिजली बनाती है और इसकी क्षमता 4.5 GW से ज्यादा है। गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दादरा-नगर हवेली जैसे इलाकों में लाखों ग्राहकों तक बिजली पहुंचाने का काम Torrent Power करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top