Uncategorized

बाजार बंद हो उससे पहले समझ लें इन 5 सवालों के जवाब, अनिल सिंघवी ने बताया- क्या है रिकवरी के लिए अगला टार्गेट? | Zee Business

बाजार बंद हो उससे पहले समझ लें इन 5 सवालों के जवाब, अनिल सिंघवी ने बताया- क्या है रिकवरी के लिए अगला टार्गेट? | Zee Business

Last Updated on September 1, 2025 14:59, PM by Khushi Verma

 

आज शेयर बाजार में जिस तरह की रिकवरी देखने को मिली, उसने निवेशकों को राहत की सांस दी है. सुबह की सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने ऐसा जोर पकड़ा कि दिनभर तेजी बनी रही और इंडेक्स Day High के पास जा पहुंचा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, यह रिकवरी मजबूरी की नहीं बल्कि मजबूती की है, और इससे आने वाले दिनों का ट्रेंड भी तय होगा.

निफ्टी और बैंक निफ्टी के खास लेवल्स पर टिके रहना आगे की तेजी या कमजोरी को तय करेगा. वहीं सेक्टोरल ऐक्शन में FMCG, कंजम्प्शन और IT ने बाजार को सपोर्ट दिया जबकि इंफ्रा और टू-व्हीलर शेयरों में भी जोरदार हलचल दिखी. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस रिकवरी के बाद बाजार का अगला टार्गेट क्या होगा और निवेशकों को किस रणनीति पर चलना चाहिए.

आज की रिकवरी कितनी मजबूत?

Add Zee Business as a Preferred Source

सुबह बाजार धीमी शुरुआत के साथ खुले थे

पहले उछाल में बिकवाली की आशंका थी लेकिन उल्टा हुआ

दिनभर तेजी कायम रही और इंडेक्स Day High पर बंद हुए

साफ है कि आज की रिकवरी मजबूरी की नहीं, मजबूती की थी

क्या हैं रिकवरी के अगले टार्गेट?

निफ्टी ने 24,575 का लेवल पार किया

निफ्टी का अगला टार्गेट 24,700 के पास

बैंक निफ्टी 54,100 के ऊपर टिक नहीं पाया

54,100 के ऊपर टिके तो 54,375-54,500 का टार्गेट

किन लेवल्स के ऊपर बढ़ेगी तेजी?

निफ्टी को 24,575 और बैंक निफ्टी को 54,100 के ऊपर बंद होना जरूरी

निफ्टी 24,725 और बैंक निफ्टी 54,500 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी और बढ़ेगी

अगर निफ्टी 24,365 और बैंक निफ्टी 53,450 के नीचे बंद हुआ तो कमजोरी बढ़ेगी

उछाल में खरीदें या पोजीशन हल्की करें?

रिकवरी में ताकत है, घबराने की जरूरत नहीं

ट्रेडिंग पोजीशन में फंसे लोग कॉस्ट प्राइस के आस-पास निकलें

निफ्टी 24,700 के पास पोजीशन का Review करें

निवेशकों को लंबी अवधि के लिए पोजीशन में बने रहना चाहिए

किन सेक्टर्स में आज बड़ा एक्शन?

GST से फायदा मिलने वाले शेयरों में जोरदार तेजी

FMCG, कंजम्प्शन, होम अपलाएंसेज और टू-व्हीलर शेयर मजबूत

IT शेयरों ने निफ्टी को संभाला

इंफ्रा शेयरों में बड़ी गिरावट के बाद रिकवरी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top