Last Updated on August 31, 2025 15:57, PM by Khushi Verma
PG Electroplast Share Price: दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी- PG Electroplast Ltd की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी- नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ ₹1,000 करोड़ के समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ग्रीनफील्ड कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट के लिए है, जो कमरगांव, अहिल्यानगर में लगाया जाएगा।
5,000 से अधिक नौकरियां पैदा होंगी
यह प्रोजेक्ट राज्य की Magnetic Maharashtra पहल का हिस्सा है। इसके तहत एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और अन्य संबद्ध उत्पादों के लिए इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विकसित की जाएगी।
अनुमान है कि PG Electroplast के प्रोजेक्ट से 5,000 से अधिक डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा होंगी। इससे पश्चिमी भारत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में समझौता
यह समझौता मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग मंत्री उदय सामंत की मौजूदगी में औपचारिक रूप से किया गया। PG Electroplast ने कहा कि यह फैसिलिटी वर्टिकली इंटीग्रेटेड होगी और स्थानीय कंपोनेंट्स इकोसिस्टम को मजबूती देगी।
PG Electroplast शेयरों पर दबाव
महाराष्ट्र सरकार के साथ डील ऐसे समय पर हुआ है, जब PG Electroplast के शेयर दबाव में हैं। शुक्रवार को NSE पर स्टॉक 1.55% की गिरावट के साथ ₹532.85 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 34.35% नीचे आया है। वहीं, इस साल यानी 2025 में अब तक 47.95% गिर चुका है। PG Electroplast का मार्केट कैप ₹15.02 हजार करोड़ है।
शेयरों में गिरावट की वजह
हाल के हफ्तों में कंपनी ने FY26 की रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 30.3% से घटाकर 17–19% कर दी थी। वहीं, नेट प्रॉफिट का अनुमान ₹405 करोड़ से घटाकर ₹300–310 करोड़ कर दिया था। इसके बाद शेयरों में 35% तक की गिरावट देखी गई।
हालांकि, CNBC-TV18 से बातचीत में PG Electroplast के विकास गुप्ता ने कहा कि फिलहाल उन्हें रिवाइज्ड गाइडेंस पर किसी डाउनसाइड रिस्क की आशंका नहीं दिखती और प्रमोटर्स बिजनेस के प्रति पूरी तरह कमिटेड हैं।
ब्रोकरेज का भरोसा कायम
PG Electroplast केकमजोर ग्रोथ एक्सपेक्टेशन और घटे हुए कैपेक्स प्लान्स के बावजूद दिग्गज ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, उसने टारगेट प्राइस ₹1,100 से घटाकर ₹710 कर दिया है। यह मौजूदा स्तर से 33.23% की बढ़ोतरी दिखाता है।
