Last Updated on August 31, 2025 18:00, PM by Khushi Verma
Torrent Power Order: BSE 200 में शामिल पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी पावर लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में 1600 मेगावाट का एक बड़ा कोयला पर आधारित थर्मल पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है. टोरेंट पावर को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमें कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से इसके लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिल चुका है. प्रोजेक्ट टोरेंट ग्रुप का अभी तक का पावर सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश होगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 22000 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. पिछले पांच कारोबारी सत्र में शेयर में 3.26% की गिरावट दर्ज हुई है. इस खबर के दम पर सोमवार को शेयर पर एक्शन देखा जा सकता है.
अल्ट्रा सुपरक्रिस्टल तकनीक पर आधारित
टोरेंट पावर की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट अल्ट्रा-सुपरक्रिस्टल तकनीक पर आधारित होगा, ये पारंपरिक पावर प्लांट्स की तुलना में काफी ज्यादा एफिशियंट है. इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगी.
DBFOO मॉडल पर आधारित
-
- टोरेंट पावर इस प्लांट को डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के आधार पर स्थापित करेगी.
मध्य प्रदेश डिस्कॉम को सप्लाई
-
- कंपनी इस प्लांट में बनने वाली पूरी बिजली को 25 साल के पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) के तहत 5.829 रुपए प्रति यूनिट की दर से मध्य प्रदेश डिस्कॉम्स को सप्लाई करेगी.
72 महीने के अंदर करना होगा पूरा
टोरेंट पावर को पावर परचेज एग्रीमेंट पर साइन होने की तारीख से 72 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा है. कंपनी को प्लांट के लिए जरूरी कोयला, कोयला मंत्रालय की शक्ति पॉलिसी के तहत MPPMCL द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
21380 करोड़ रुपए का निवेश
-
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में पम्प्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट पर बड़ा दांव लगा रही है.
-
- कंपनी के पास अलग-अलग राज्यों में 2.1 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में, जिन पर 21380 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
-
- टोरेंट पावर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 8.4 गीगावाट की पम्प्ड स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है.
एक नजर में ऑर्डर की डीटेल्स
विवरण | जानकारी |
प्रोजेक्ट क्षमता |
1,600 MW (2×800 MW)
|
स्थान | मध्य प्रदेश |
अनुमानित निवेश | ~₹22,000 करोड़ |
पूरा होने की समय-सीमा | 72 महीने |
बिजली सप्लाई टैरिफ | ₹5.829 प्रति यूनिट |
अनुमानित रोजगार सृजन | 10,000+ |
एक नजर में टोरंट पावर के Q1 नतीजे
प्रमुख मेट्रिक्स (₹ करोड़ में) | Q1 FY26 | Q1 FY25 | बदलाव |
परिचालन से राजस्व | 7,906 | 9,034 | 12% घटा |
कर-पूर्व लाभ (PBT) | 985 | 1,315 | 25% घटा |
कर-पश्चात लाभ (PAT) | 742 | 996 | 26% घटा |
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान टोरेंट पावर का शेयर BSE पर 1.55% या 19.35 अंकों की गिरावट के साथ 1228.10 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 3.26% या 41.80 अंक टूटकर 1,238.90 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 2,037 रुपए और 52 वीक लो 1,207.25 रुपए है. टोरेंट पावर का शेयर इस साल अब तक 17.09% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले 6 महीने में 1.90% तक और सालभर में 28.94% तक कमजोर हुआ है.
खबर से जुड़े FAQs
सवाल: टोरेंट पावर का यह नया प्रोजेक्ट कहाँ लग रहा है?
जवाब: यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में स्थापित किया जाएगा और इसकी कुल क्षमता 1,600 मेगावाट होगी.
सवाल: इस प्रोजेक्ट पर कुल कितना निवेश होगा?
जवाब: इस प्रोजेक्ट पर लगभग ₹22,000 करोड़ का निवेश होने का अनुमान है, जो टोरेंट ग्रुप का पावर सेक्टर में सबसे बड़ा निवेश है.
सवाल: इस प्लांट से बनने वाली बिजली किस कीमत पर बेची जाएगी?
जवाब: टोरेंट पावर इस प्लांट से बनने वाली बिजली को ₹5.829 प्रति यूनिट की दर से 25 साल के लिए मध्य प्रदेश डिस्कॉम्स को बेचेगी.
सवाल: रिन्यूएबल एनर्जी में टोरेंट पावर की क्या योजना है?
जवाब: कंपनी की पाइपलाइन में ~2.1 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाएं हैं और साथ ही यह 8.4 गीगावाट की पम्प्ड स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाओं पर भी काम कर रही है.
सवाल: टोरेंट पावर की कुल उत्पादन क्षमता कितनी है?
जवाब: इस नए प्रोजेक्ट के जुड़ने के बाद कंपनी की कुल लॉक्ड-इन जनरेशन और पंप स्टोरेज क्षमता ~9.6 गीगावॉट हो जाएगी.
