India

तेलंगाना में कैशियर ने फिल्मी अंदाज में दिया चोरी को अंजाम, बैंक से 20 किलो सोना और ₹1.1 करोड़ कैश उड़ाया!

तेलंगाना में कैशियर ने फिल्मी अंदाज में दिया चोरी को अंजाम, बैंक से 20 किलो सोना और ₹1.1 करोड़ कैश उड़ाया!

Last Updated on August 31, 2025 10:56, AM by Khushi Verma

Telangana: तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चेनूर ब्रांच में फिल्मी स्टाइल में एक बड़ा घोटाला सामने आया है। बैंक का एक कैशियर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लकी भास्कर’ देखकर इतना ‘इंस्पायर’ हो गया कि उसने बैंक से 13.71 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला। पुलिस के अनुसार, आरोपी कैशियर नरिगे रविंदर ने बैंक से 20 किलो सोना और 1.1 करोड़ रुपये चपत कर दिए।

फिल्मी अंदाज में बनाया चोरी का प्लान

पुलिस ने बताया कि रविंदर ने दस महीनों तक चोरी की पूरी ‘स्क्रिप्ट’ लिखी थी। उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर चुपके से बैंक खाते खोले, और ग्राहकों के पैसे और सोने को इन्हीं खातों में ट्रांसफर करता रहा। उसका यह फिल्मी प्लान तिमाही ऑडिट के दौरान पकड़ में आया, जब बैंक के कैश और गोल्ड रिकॉर्ड में भारी गड़बड़ी मिली। कुल मिलाकर उसने 449 ग्राहकों के गिरवी रखे 25.175 किलो सोने में से 20.496 किलो सोना गायब कर दिया। ऑडिट शुरू होते ही रविंदर गायब हो गया, जिससे शक गहरा गया। सीसीटीवी फुटेज और फिंगरप्रिंट से यह साफ हो गया कि इस ‘हीस्ट’ का असली मास्टरमाइंड वही है।

ऑनलाइन सट्टेबाजी में गवां चुका था लाखों रुपये

जांच में पता चला कि दो बच्चों का पिता रविंदर ऑनलाइन सट्टेबाजी की बुरी लत का शिकार था और लाखों रुपये हार चुका था। पुलिस को लगता है कि अपनी भरपाई के लिए ही उसने इस फिल्म से प्रेरणा ली। शायद उसे लगा होगा कि वह भी ‘लकी भास्कर’ की तरह बैंक को धोखा देकर सारे कर्ज चुका लेगा।

पुलिस ने फरार कैशियर रविंदर को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन’ शुरू कर दिया है। गवाहों के मुताबिक, वह पकड़े जाने के डर से अपने बाल मुंडवाकर भागा है। फिलहाल, रविंदर की पत्नी और साली समेत नौ लोगों को इस घोटाले में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top