Uncategorized

इंफ्रा कंपनी को अगस्त में मिले ₹788 करोड़ के नए ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर | Zee Business

इंफ्रा कंपनी को अगस्त में मिले ₹788 करोड़ के नए ऑर्डर, बाजार खुलने पर शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on August 31, 2025 17:01, PM by Khushi Verma

 

Infra Stocks: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी लिमिटेड (NCC) को अगस्त के दौरान दो बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनकी कुल लागत ₹788.34 करोड़ है. कंपनी ने इस संबंध में जानकारी 31 अगस्त 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों को दी है. इंफ्रा स्टॉक लास्ट सेशन में 204.60 रुपये पर बंद हुआ है.

ऑर्डर किस डिवीजन से संबंधित हैं?

रेगुलेटरी फाइलिंग में इंफ्रा कंपनी ने कहा, उसको अगस्त महीने के दौरान कुल ₹788.34 करोड़ (जीएसटी को छोड़कर) के दो ऑर्डर मिले हैं. ये ऑर्डर कंपनी के वॉटर डिवीजन से संबंधित हैं.

ये ऑर्डर सामान्य व्यवसाय प्रक्रिया के तहत मिले हैं. प्रमोटर्स या ग्रुप कंपनियों का इन प्रोजेक्ट्स से कोई लेना-देना नहीं है.

Add Zee Business as a Preferred Source

ये ऑर्डर राज्य सरकार की एजेंसियों से हासिल हुए हैं और इनमें कोई आंतरिक आदेश शामिल नही

ncc

NCC Q1 Results

Net Profit: FY26 की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.4 फीसदी घटकर ₹192.1 करोड़ रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में ₹209.9 करोड़ था.

Revenue: पहली तिमाही में रेवेन्यू 6.3 फीसदी गिरकर ₹5,178.9 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में ₹5,527.9 करोड़ था.

EBITDA: इस दौरान कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा भी 4.3% गिरकर ₹456.12 करोड़ पर आ गया, जो पिछले साल इस तिमाही में यह ₹477.9 करोड़ था.

EBITDA margin: हालांकि, पहली तिमाही में मार्जिन में हल्की बढ़त दिखी. EBITDA मार्जिन Q1FY25 के 8.6% से मामूली रूप से बढ़कर Q1FY26 में 8.8% हो

Order Book

तिमाही के दौरान, कंपनी ने ₹3,658 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए और जून तिमाही के अंत में NCC का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक ₹70,087 करोड़ था.

Duration Absolute Change Change %
1 Week -12.35 -5.69%
2 Weeks -13.75 -6.30%
1 Month -18.45 -8.27%
3 Months -31.90 -13.49%
6 Months 29.60 16.91%
YTD -72.85 -26.26%
1 Year -115.20 -36.02%
2 Years 52.00 34.08%
3 Years 136.55 200.66%
5 Years 168.20 462.09%
10 Years 130.55 176.30%

NCC Share Performance

इंफ्रा स्टॉक फिलहाल 204.60 रुपये है. स्टॉक एक हफ्ते में 5.69% और 3 महीने में 13.49% तक टूटा है. हालांकि, बीते 6 महीने में यह 17% तक बढ़ा है. जबकि इस साल शेयर में अब तक 26% से ज्यादा की गिरावट आई है.

पिछले एक साल में शेयर ने निवेशकों को 36 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, बीते 3 वर्ष में शेयर का रिटर्न 200.66% और 5 साल में 462% रहा. स्टॉक का 52 वीक हाई 330.85 रुपये और लो 169.95 रुपये है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top