Uncategorized

अगले हफ्ते बदल सकती है शेयर बाजार की चाल, किसी भी ट्रेड से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगले हफ्ते बदल सकती है शेयर बाजार की चाल, किसी भी ट्रेड से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Last Updated on August 31, 2025 16:03, PM by Pawan

 

भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता बेहद अहम होगा. जीएसटी परिषद की बैठक, ऑटो सेल्स के आंकड़े और अमेरिकी टैरिफ अपडेट पर बाजार की चाल निर्भर करेगी. 3-4 सितंबर को जीएसटी परिषद की बैठक प्रस्तावित है, जहां टैक्स कम करने पर चर्चा हो सकती है. सोमवार से ऑटो कंपनियों के सेल्स डेटा आने लगेंगे, जिससे यह अंदाजा लगेगा कि अर्थव्यवस्था कैसा प्रदर्शन कर रही है. गाड़ियों की ज्यादा बिक्री को अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत माना जाता है. इसके अलावा पहली तिमाही की जीडीपी ग्रोथ दर 7.8% आई है, जिस पर सोमवार को बाजार प्रतिक्रिया दे सकता है.

अमेरिकी फैक्टर और फेड

वैश्विक स्तर पर निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से रेट कट से जुड़ी किसी भी टिप्पणी पर नजर रखेंगे. कोई भी अहम बयान बाजार को झटका दे सकता है या मजबूती दे सकता है. वहीं अमेरिकी टैरिफ का मुद्दा भी निवेशकों के सेंटीमेंट को प्रभावित करेगा. जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ उम्मीद से बेहतर रही है. इससे अर्थव्यवस्था ग्लोबल उतार-चढ़ाव का सामना करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि अगर टैरिफ का समाधान निकलता है तो बाजार को बड़ा सपोर्ट मिलेगा, हालांकि 25% टैरिफ बने रहने की संभावना है.

बीते हफ्ते का हाल

पिछले हफ्ते बाजार भारी गिरावट में बंद हुआ था. निफ्टी 443 अंक गिरकर 24,426 और सेंसेक्स 1,497 अंक फिसलकर 79,809 पर बंद हुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 3-4% तक की कमजोरी दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी, एनर्जी और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला. रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 4% टूटा. हालांकि पीएसयू इंडेक्स 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जो गिरावट भरे हफ्ते में बाजार को कुछ राहत देता दिखा.

FAQs:

Add Zee Business as a Preferred Source

Q1. जीएसटी परिषद की बैठक कब है?

3-4 सितंबर को बैठक प्रस्तावित है.

Q2. पहली तिमाही की जीडीपी कितनी रही?

7.8% की ग्रोथ दर रही है.

Q3. बीते हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स में कितनी गिरावट हुई?

निफ्टी 443 अंक और सेंसेक्स 1,497 अंक गिरा.

Q4. कौन सा सेक्टर बढ़त में रहा?

केवल पीएसयू इंडेक्स 0.73% चढ़ा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top