Last Updated on August 30, 2025 7:31, AM by Khushi Verma
Paytm UPI Alert: शुक्रवार की सुबह कई Paytm यूजर्स तब कन्फ्यूज हो गए जब उनके फोन पर Google Play की तरफ से एक नोटिफिकेशन आया. इस नोटिफिकेशन में उनके Paytm UPI हैंडल में कुछ बदलावों की बात कही गई थी. मैसेज पढ़ते ही कई लोगों के मन में सवाल उठने लगे – “क्या मेरा Paytm UPI बंद हो जाएगा?”, “क्या मेरे पैसे सुरक्षित हैं?”, “अब मैं पेमेंट कैसे करूंगा?”
अगर आपके पास भी ऐसा कोई अलर्ट आया है और आप भी परेशान हैं, तो राहत की सांस लीजिए. आपका Paytm UPI पूरी तरह से सुरक्षित है और पहले की तरह ही काम कर रहा है. खुद Paytm ने सामने आकर इस पर सफाई दी है और गूगल प्ले के इस अलर्ट को “अधूरा” और “भ्रम पैदा करने वाला” बताया है. तो चलिए, आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है, गूगल ने यह अलर्ट क्यों भेजा, क्या बदला है और सबसे जरूरी, आपको क्या करना है.
क्या है ये पूरा मामला और क्यों आया ये अलर्ट?
दरअसल, पेटीएम अब एक नए सिस्टम पर काम कर रहा है. इसी तकनीकी बदलाव के तहत, कुछ यूजर्स के UPI हैंडल बदले जा रहे हैं. यह बदलाव सिर्फ और सिर्फ ‘आवर्ती भुगतानों’ (Recurring Payments) के लिए है, जैसे कि आपके मोबाइल पर चल रहे सब्सक्रिप्शन.
आवर्ती भुगतान का मतलब है, वह पेमेंट जो हर महीने या हर साल अपने आप आपके अकाउंट से कट जाती है. उदाहरण के लिए:
-
- YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन
-
- Google One स्टोरेज का किराया
-
- Netflix, Spotify या किसी अन्य OTT प्लेटफॉर्म की मासिक फीस
-
- कोई भी ऐसा पेमेंट, जिसके लिए आपने ऑटो-पे (Auto-Pay) सेट कर रखा है.
इसी बदलाव को लेकर गूगल प्ले ने अपने यूजर्स को अलर्ट भेजा, क्योंकि इन सब्सक्रिप्शन को जारी रखने के लिए यूजर्स को अपना UPI हैंडल अपडेट करना पड़ सकता है. इस अपडेट को पूरा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2025 है. गूगल ने बस इसी डेडलाइन के बारे में अपने यूजर्स को याद दिलाया था.
तो क्या बदल रहा है और क्या नहीं?
इस पूरे मामले में आपको बस दो बातें समझनी हैं, और आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी.
1. क्या बदला है?
सिर्फ और सिर्फ सब्सक्रिप्शन वाले पेमेंट का UPI हैंडल. अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए Paytm UPI से ऑटो-पे करते थे, तो आपको अपना पुराना हैंडल बदलना पड़ सकता है.
उदाहरण: अगर आपकी पुरानी UPI आईडी abcd@paytm थी, तो अब आपको उसे अपने बैंक से जुड़े नए हैंडल, जैसे abcd@pthdfc, abcd@ptaxis, abcd@ptybl या abcd@ptsbi से बदलना होगा.
2. क्या नहीं बदला है?
आपके रोजमर्रा के सभी सामान्य UPI पेमेंट. इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और ये पहले की तरह ही 100% सुरक्षित और चालू हैं.
-
- दुकान पर QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना.
-
- किसी दोस्त या रिश्तेदार को पैसे भेजना.
-
- मोबाइल रिचार्ज या बिजली का बिल भरना.
-
- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक बार में पेमेंट करना.
यह सभी एकमुश्त UPI भुगतान पहले की तरह ही काम करते रहेंगे. आपको इनके लिए अपनी UPI आईडी में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है.
लेकिन यह बदलाव हो क्यों रहा है?
अब सवाल उठता है कि आखिर पेटीएम को यह बदलाव करने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका कारण है भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के नियम. पहले पेटीएम, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के तौर पर अपना खुद का @paytm UPI हैंडल देता था. लेकिन अब, नियमों में बदलाव के बाद, पेटीएम एक ‘थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर’ (TPAP) के रूप में काम कर रहा है. इसके लिए उसे NPCI से मंजूरी मिली है.
TPAP बनने के बाद, पेटीएम ने भारत के 4 बड़े बैंकों – HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, यस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – के साथ साझेदारी की है. अब पेटीएम इन्हीं बैंकों के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके आपको UPI की सुविधा दे रहा है. इसीलिए अब आपको @paytm की जगह इन बैंकों से जुड़े नए हैंडल (जैसे @pthdfc, @ptaxis आदि) दिख रहे हैं. यह एक तकनीकी अपग्रेड है जो आपके पेमेंट को और भी ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद बनाता है.
तो अब आपको क्या करना है?
सामान्य यूजर्स के लिए: अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल सिर्फ सामान्य लेन-देन (QR कोड स्कैन, पैसे भेजना) के लिए करते हैं, तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. आप जैसे ऐप इस्तेमाल कर रहे थे, वैसे ही करते रहें.
सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स के लिए: अगर आपका कोई सब्सक्रिप्शन Paytm UPI से लिंक है, तो आपको बस उस प्लेटफॉर्म (जैसे गूगल प्ले) पर जाकर अपने पेमेंट मेथड में पुराने @paytm हैंडल को हटाकर अपना नया हैंडल (जो भी आपके ऐप में दिख रहा हो) चुनना होगा. यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है.
Paytm ने दिया भरोसा, कंपनी की हालत भी मजबूत
ग्राहकों को आश्वस्त करते हुए, पेटीएम ने अपने बयान में साफ कहा है कि यह एक बहुत ही आसान अपडेट है, जिससे आवर्ती भुगतान बिना किसी रुकावट के चलते रहें. ऐप पर बाकी सभी UPI लेन-देन बिना किसी बदलाव के जारी हैं. कंपनी ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देकर भी यूजर्स का भरोसा बढ़ाया है. पेटीएम ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, और उसका राजस्व भी सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 1,918 करोड़ रुपये हो गया है. यह दिखाता है कि कंपनी आर्थिक रूप से मजबूत है और लगातार आगे बढ़ रही है.
कुल मिलाकर, गूगल प्ले का अलर्ट एक तकनीकी जानकारी थी, जिसे लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आपका रोजमर्रा का पेटीएम UPI लेन-देन पूरी तरह से सुरक्षित है और पहले की तरह ही काम कर रहा है. यह बदलाव सिर्फ सब्सक्रिप्शन वाले ऑटो-पे पेमेंट्स के लिए है, जिसे आप आसानी से अपडेट कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
सवाल 1: क्या मेरा Paytm UPI काम करना बंद कर देगा?
जवाब: नहीं, बिल्कुल नहीं. आपके सभी सामान्य UPI भुगतान, जैसे QR कोड स्कैन करना और पैसे भेजना, पहले की तरह ही काम करते रहेंगे.
सवाल 2: तो क्या मुझे अपनी UPI आईडी बदलनी पड़ेगी?
जवाब: सामान्य भुगतान के लिए नहीं. सिर्फ अगर आपने किसी सब्सक्रिप्शन (जैसे YouTube Premium) के लिए ऑटो-पे सेट किया है, तो वहां आपको अपना नया UPI हैंडल अपडेट करना पड़ सकता है.
सवाल 3: यह नया UPI हैंडल (@pthdfc, @ptaxis) क्या है?
जवाब: पेटीएम अब HDFC, एक्सिस, SBI और यस बैंक के साथ मिलकर UPI सेवाएं दे रहा है. यह नया हैंडल उसी साझेदारी को दर्शाता है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है.
सवाल 4: गूगल प्ले ने यह अलर्ट क्यों भेजा?
जवाब: क्योंकि गूगल प्ले पर कई लोग ऐप्स और सेवाओं के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं. गूगल ने बस अपने यूजर्स को यह याद दिलाया कि वे 31 अगस्त, 2025 से पहले अपने पेमेंट मेथड को अपडेट कर लें ताकि उनकी सर्विस बंद न हो.
सवाल 5: क्या पेटीएम का इस्तेमाल करना अभी भी सुरक्षित है?
जवाब: जी हाँ, पेटीएम NPCI और RBI के नियमों के तहत काम करता है और भारत में डिजिटल भुगतान के लिए एक पूरी तरह से सुरक्षित प्लेटफॉर्म है.
