Uncategorized

Maharatna PSU पर बड़ा अपडेट! अगले 5 साल में करेगी ₹1.66 लाख करोड़ का निवेश, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर | Zee Business

Maharatna PSU पर बड़ा अपडेट! अगले 5 साल में करेगी ₹1.66 लाख करोड़ का निवेश, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर | Zee Business

Last Updated on August 30, 2025 17:57, PM by Khushi Verma

 

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने अगले पांच वर्षों में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए 1.66 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी का शेयर शुक्रवार (29 अगस्त) को 1.41 फीसदी गिरकर 136.65 रुपये पर बंद हुआ.

किस क्षेत्र में होगा निवेश?

IOC के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने यह जानकारी कंपनी की वार्षिक शेयरधारक बैठक में दी. उन्होंने बताया कि यह निवेश इन क्षेत्रों में किया जाएगा-

    • रिफाइनिंग

 

    • फ्यूल मार्केटिंग

 

    • पेट्रोकेमिकल्स

 

    • नेचुरल गैस

 

    • रिन्युएबल एनर्जी

 

रिफाइनिंग क्षमता बढ़ेगी

कंपनी कच्चे तेल को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) जैसे ईंधन में बदलने की क्षमता को मौजूदा 8.07 करोड़ टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 2028 तक 9.84 करोड़ टन करने की तैयारी में है. इसके लिए पानीपत, गुजरात और बरौनी में बड़े विस्तार किए जाएंगे.

Add Zee Business as a Preferred Source

 

देश का सबसे बड़ा पाइपलाइन नेटवर्क और बढ़ेगा

आईओसी (IOC) देश का सबसे बड़ा पाइपलाइन नेटवर्क भी संचालित करती है. इसे 22,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा ताकि ऊर्जा को तेजी से और आसानी से पहुंचाया जा सके. इस विस्तार में नेपाल तक पाइपलाइन का विस्तार और नए स्टोरेज केंद्र बनाना भी शामिल है.

पेट्रोकेमिकल्स पर बड़ा फोकस

कंपनी पेट्रोकेमिकल्स की क्षमता को 2030 तक 43 लाख टन से बढ़ाकर 1.3 करोड़ टन करेगी. इसका मकसद खास तरह के रसायन बनाने पर होगा ताकि हमें इन्हें विदेश से कम मंगाना पड़े.

पेट्रोल पंप होंगे हाई-टेक

IOC अपने 40,000 से ज्यादा पेट्रोल पंप के नेटवर्क को भी बढ़ाएगी. इन पंपों पर अब-

    • इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जर

 

    • बैटरी बदलने की सुविधा

 

    • CNG और LNG बेचने की सुविधा भी दी जाएगी.

 

नेट जीरो लक्ष्य

IOC ने  2046 तक प्रदूषण को जीरो करने के अपने लक्ष्य पर भी काम कर रही है. इसके लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ते कदम

आईओसी ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen और हवाई जहाजों के लिए खास ईंधन (SAF) बनाने पर भी काम कर रही है.

अगले तीन सालों में, कंपनी अपनी नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को एक गीगावाट से 18 गीगावाट तक बढ़ाएगी.

कंपनी ने अगले पांच वर्षों में करीब 1.66 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत मुख्य ध्यान पेट्रोकेमिकल्स, नेचुरल गैस और रिन्युएबल एनर्जी पर रहेगा.

Duration Absolute Change Change %
1 Week -3.30 -2.36%
2 Weeks -3.50 -2.50%
1 Month -11.20 -7.58%
3 Months -7.05 -4.91%
6 Months 23.10 20.34%
YTD -0.40 -0.29%
1 Year -40.10 -22.69%
2 Years 44.81 48.79%
3 Years 65.60 92.33%
5 Years 78.09 133.35%
10 Years 69.04 102.12%

IOC Share Performance

शेयर का प्रदर्शन देखें तो बीते एक और 3 महीने में यह क्रमश: 7.58% और 4.91% तक गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 20% से ज्यादा चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर ने 23 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 2 वर्ष में शेयर का रिटर्न 49%, 3 साल में 92% और 5 साल में 133% रहा है.

स्टॉक का 52 वीक हाई 183.90 रुपये और लो 110.75 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,92,966.72 करोड़ रुपये है. 8 अगस्त 2025 को कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सवाल: IOC की रिफाइनिंग क्षमता कितनी बढ़ाई जाएगी?

जवाब: वर्तमान में IOC की रिफाइनिंग क्षमता 8.07 करोड़ टन प्रति वर्ष है, जिसे 2028 तक बढ़ाकर 9.84 करोड़ टन प्रति वर्ष किया जाएगा.

सवाल: पाइपलाइन नेटवर्क में क्या विस्तार होगा?

जवाब: IOC अपने पाइपलाइन नेटवर्क को 22,000 किलोमीटर तक बढ़ाएगी.

सवाल: पेट्रोकेमिकल्स में क्या योजना है?

जवाब: IOC पेट्रोकेमिकल्स की उत्पादन क्षमता को 2030 तक 43 लाख टन से बढ़ाकर 1.3 करोड़ टन करेगी.

सवाल: ग्रीन एनर्जी में कंपनी क्या कर रही है?

जवाब: IOC आने वाले 3 वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता को 1 GW से बढ़ाकर 18 GW करेगी.

सवाल: क्या पेट्रोल पंप पर नई सुविधाएं मिलेंगी?

जवाब: हां, IOC के 40,000+ पेट्रोल पंपों पर EV चार्जर, बैटरी स्वैपिंग, CNG-LNG फ्यूलिंग सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top