Uncategorized

52 वीक लो लेवल पर ट्रेड कर रहा है ये रेलवे PSU स्टॉक, अब NTPC से मिला ₹25 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में हलचल तय | Zee Business

52 वीक लो लेवल पर ट्रेड कर रहा है ये रेलवे PSU स्टॉक, अब NTPC से मिला ₹25 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में हलचल तय | Zee Business

Last Updated on August 30, 2025 7:32, AM by Khushi Verma

 

RITES Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू और इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टेंसी कंपनी राइट्स लिमिटेड (RITES Ltd) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को महारत्न पीएसयू नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) से बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर की बिना जीएसटी कीमत 25.30 करोड़ रुपए है. इस नए कॉन्ट्रैक्ट से कंपनी की ऑर्डर बुक काफी ज्यादा मजबूत हुई है. BSE पर रेलवे पीएसयू का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है. सोमवार को बाजार खुलने के बाद रेलवे पीएसयू के शेयर में इस ऑर्डर के दम पर एक्शन देखने को मिल सकता है.

ऑर्डर के तहत ये काम करेगी कंपनी 

राइट्स लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को मिला ये नया डोमेस्टिक ऑर्डर एनटीपीसी के मौदा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और संचालन से जुड़ा हुआ है.

ट्रैक मेटेंनेस और डीयू हैंडलिंग का काम

    • इस ऑर्डर के तहत एनटीपीसी मौदा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में एसएंडटी मेंटेनेंस, ट्रैक मेंटेनेंस, एमजीआर ऑपरेशन और डीयू हैडलिंग का काम शामिल है.

 

    • राइट्स लिमिटेड इस प्रोजेक्ट पर अगले दो साल यानी 24 महीने तक काम करेगी. यह एक तरह का द्विवार्षिक एमजीआर मेगा कॉन्ट्रैक्ट है.

 

Add Zee Business as a Preferred Source

एक नजर में ऑर्डर की डीटेल्स

विवरण जानकारी
ऑर्डर देने वाली कंपनी NTPC लिमिटेड
कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य (GST के बिना) ₹25.30 करोड़
काम की अवधि 24 महीने
काम की प्रकृति  

एसएंडटी मेंटेनेंस, ट्रैक मेंटेनेंस, एमजीआर ऑपरेशन और डीयू हैंडलिंग

 

8790 करोड़ रुपए की ऑर्डर बुक

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में राइट्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक 8790 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी के पास कंसल्टेंसी के 2903 करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं.

ऑर्डरबुक में किसका कितना हिस्सा

    • टर्नकी प्रोजेक्ट्स के 4209 करोड़ रुपए, एक्सपोर्ट्स के 1388 करोड़ रुपए और लीजिंग और दूसरे ऑर्डर 290 करोड़ रुपए के हैं.

 

    • 30 जून 2025 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी की वित्त वर्ष सेहत काफी मजबूत है. पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 2.8% बढ़कर 67 करोड़ रुपए हो गया था.

 

एक नजर में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

पैरामीटर (Standalone) Q1FY26 (करोड़ रुपये में) Q1FY25 (करोड़ रुपये में) बदलाव
ऑपरेटिंग रेवेन्यू ₹456 ₹454 +0.4%
कुल रेवेन्यू ₹476 ₹475 +0.2%
EBITDA ₹84 ₹78 +7.6%
PBT (मुनाफा टैक्स से पहले) ₹90 ₹86 +3.8%
PAT (मुनाफा टैक्स के बाद) ₹67 ₹65 +2.8%

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर राइट्स लिमिटेड का शेयर 0.12% या 0.30 अंक टूटकर 244.15 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.23% या 0.55 अंक कमजोर होकर 243.80 रुपए पर बंद हुआ. राइट्स का 52 वीक हाई 384 रुपए और 52 वीक लो 192.40 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल अब तक 17.41% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में राइट्स का शेयर 19.19% का रिटर्न दिया है. सालभर में राइट्स के शेयर में 25.59% तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

खबर से जुड़े FAQs

सवाल: राइट्स लिमिटेड को नया ऑर्डर किस कंपनी से मिला है?

जवाब: राइट्स लिमिटेड को यह नया ऑर्डर NTPC लिमिटेड से मिला है.

सवाल: इस नए ऑर्डर की कीमत कितनी है?

जवाब: इस ऑर्डर की कीमत जीएसटी के बिना ₹25.30 करोड़ है.

सवाल: यह काम कितने समय में पूरा किया जाएगा?

जवाब: यह कॉन्ट्रैक्ट 24 महीने की अवधि के लिए है.

सवाल: 30 जून 2025 तक राइट्स लिमिटेड की कुल ऑर्डर बुक कितनी थी?

जवाब: 30 जून 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹8,790 करोड़ थी.

सवाल: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?

जवाब: वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 2.8% बढ़कर ₹67 करोड़ हो गया.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top