Technology

31 अगस्त के बाद क्या सच में बंद हो जाएगा Paytm? जानें पूरी हकीकत

31 अगस्त के बाद क्या सच में बंद हो जाएगा Paytm? जानें पूरी हकीकत

Last Updated on August 30, 2025 14:55, PM by Khushi Verma

Paytm: जब से ऑनलाइन पेमेंट की शुरुआत हुई है लोग जेब में कैश रखना भूल गए हैं। जहां देखों वहां यूपीआई से पेमेंट किया जाता है। अब तो सभी के फोन में Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे यूपीआई ऐप्स मौजूद रहते हैं। लेकिन इस समय Google Play द्वारा एक नोटिफिकेशन भेजा रहा जिस वजह से लोग चिंतित है। दरअसल, बात यह है कि गूगल प्ले द्वारा भेजे गए एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि Paytm UPI इस 31 अगस्त से काम नहीं कर पाएगी। इसके बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कह रहे हैं और कई तरह के फर्जी मैसेज भी वायरल हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी को खुद लोगों के सामने आना पड़ा। आइए जानते हैं कि कंपनी की तरफ से क्या गया है, क्या सच में Paytm बंद होने वाला है?

किन यूजर्स पर लागू होगा यह बदलाव

Paytm ने बताया कि यह बदलाव सिर्फ उन यूजर्स पर लागू होगा, जो बार-बार होने वाले भुगतानों जैसे- यूट्यूब प्रीमियम, गूगल वन स्टोरेज या अन्य सब्सक्रिप्शन के लिए @paytm हैंडल का इस्तेमाल करते हैं। सामान्य यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, प्रभावित यूजर्स को अपने पुराने @paytm हैंडल को नए हैंडल जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi से बदलना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपका UPI ID rakesh@paytm है, तो अब यह rakesh@pthdfc या rakesh@ptsbi (आपके बैंक के अनुसार) हो सकता है।

जिनका @paytm हैंडल है, वे ये करें

अपने बैंक से जुड़े नए Paytm UPI ID जैसे @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi पर स्विच करें। फिर Google Pay या PhonePe जैसे अन्य UPI प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट करें। बार-बार होने वाले भुगतानों के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।

कंपनी के प्रमुख ने दिया आश्वासन

Paytm प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसों का लेनदेन पहले की तरह ही बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा। 31 अगस्त से होने वाला यह बदलाव सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी के बाद यह परिवर्तन लागू किया जा रहा है। Paytm को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में अनुमति मिली है और इसी के तहत नए UPI हैंडल लॉन्च किए गए हैं।

Google Play के इस नोटिफिकेशन ने डरा दिया था

बता दें कि Google Play द्वारा भेजे गए एक नोटिफिकेशन ने सभी यूजर्स को डरा दिया था, जिसमें बताया गया था कि Paytm 31 अगस्त तक बंद होने वाला है। हालांकि, Google Play ने यह नोटिफिकेशन इसलिए जारी किया था क्योंकि बार-बार होने वाले भुगतानों के लिए UPI हैंडल अपडेट करने की समय सीमा 31 अगस्त, 2025 है।

Google Play द्वारा भेजे गए नोटिफिकेश में कहा गया था कि 31 अगस्त के बाद @paytm UPI हैंडल गूगल प्ले पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह नियम 1 सितंबर, 2025 से लागू होगा। इस अधूरी जानकारी ने यूजर्स को भ्रम में डाल दिया था। जिसको Paytm ने अब साफ कर दिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top