Markets

Stocks to Watch: शुक्रवार 29 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार 29 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on August 29, 2025 1:52, AM by Pawan

 

Stocks to Watch: शुक्रवार 29 अगस्त को बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की नजरें रहेंगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए है। आइए जानते हैं उन स्टॉक्स के बारे में, जो मंगलवार के कारोबारी सत्र निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

HUL

HUL ने पोस्टल बैलेट नोटिस जारी किया है। इसमें प्रिया नायर को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO नियुक्त करने के लिए अनुमोदन मांगा गया है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.44% गिरकर ₹2,653.80 पर बंद हुआ।

CG Power

CG Power ने गुरुवार (28 अगस्त) जानकारी दी कि उसकी सब्सिडियरी CG Semi Private Limited ने गुजरात के साणंद में अपना पहला आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (OSAT) सेंटर शुरू किया है। यह देश की शुरुआती फुल-सेवा OSAT प्रोवाइडर में शामिल हो गई है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.16% गिरकर ₹663.50 पर बंद हुआ।

ICICI Bank

ICICIBank ने बताया कि सुबीर साहा ने 28 अगस्त 2025 से ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर (GCCO) के पद से रिटायरमेंट ले लिया है। इसके साथ ही अनीश माधवन को 29 अगस्त 2025 से ग्रुप चीफ कंप्लायंस ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.34% गिरकर ₹1,397.60 पर बंद हुआ।

Indus Towers

कंपनी ने एक्सचेंज को सूचित किया कि विनीत जैन को 3 सितंबर 2025 से चीफ सप्लाई चेन मैनेजमेंट ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.87% गिरकर ₹336.15 पर बंद हुआ।

 

Muthoot Finance

Muthoot Finance ने अपनी सब्सिडियरी Muthoot Money में 499.99 करोड़ रुपये की अतिरिक्त इक्विटी निवेश कर कैपिटल बेस मजबूत किया। Muthoot Money के बोर्ड ने 3,25,139 इक्विटी शेयर Muthoot Finance Limited को अलॉट किए।

Jio Financial

Jio Financial ने AGM में बताया कि कंपनी की NBFC लोन बुक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में बढ़कर ₹11,665 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले यह केवल ₹217 करोड़ थी। पर्सनल लोन का योगदान सबसे अधिक रहा। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.43% गिरकर ₹311.25 पर बंद हुआ।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top