Markets

Stocks To Buy: इन 6 शेयरों में मिल सकता है 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Stocks To Buy: इन 6 शेयरों में मिल सकता है 50% तक रिटर्न, ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Last Updated on August 29, 2025 21:13, PM by Pawan

Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट जारी है। हालांकि इस गिरावट के बीच कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयरों ने ब्रोकरेज फर्मों का ध्यान खींचा है। ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मौजूदा स्तरों से 50% तक की तेजी देखी देखने को मिल सकती है। इस लिस्ट में कुछ 6 कंपनियां है। इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, कोफोर्ज, डीमार्ट, केपीआईटी टेक, पेट्रोनेट एलएनजी और कोहांस लाइफसाइंसेज शामिल हैं।

1. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर Buy (खरीदें) दी है। साथ ही 2,450 रुपये का नया टारगेट प्राइस दिया है, जो इसे फिलहाल दलाल स्ट्रीट पर मिला सबसे ऊंचा टारगेट प्राइस है। यह मौजूदा स्तर से बैंक के शेयरों में 26% तक की तेजी का अनुमान है। UBS का कहना है कि बैंक का असली दम उसके एसेट मैनेजमेंट और इंश्योरेंस जैसे नॉन-लेंडिंग बिजनेस में है, जो इसे बाकी बैंकों से ज्यादा लचीला बनाता हैं।

आईटी सेक्टर की इस कंपनी पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 2,240 रुपये का टारगेट प्राइस बरकरार रखा है, जो इसमें मौजूदा स्तर से लगभग 29% तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है और इसकी क्लाइंट स्पेंडिंग स्थिर बनी हुई है। मैनेजमेंट ने FY26 में 20 मिलियन डॉलर से अधिक के 20 बड़े डील्स हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 5 डील्स पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

3. डीमार्ट (DMart)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर को अपनी ‘हाई कन्विकशन आउटपरफॉर्म’ लिस्ट में रखा है। ब्रोकरेज ने इसे करीब 6,406 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी तेजी की संभावना है। CLSA का मानना है कि डीमार्ट लगातार कम कीमतों पर प्रोडक्ट देने, प्राइवेट लेबल विस्तार और स्टोर्स की संख्या में तेज इजाफे से अपने प्राफिटिबिलिटी को मजबूत करती जा रही है।

4. केपीआईटी टेक (KPIT Tech)

मोतीलाल ओसवाल ने ER&D (इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट) सेक्टर को लेकर रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज ने इस सेक्टर में KPIT Tech के शेयर को Buy रेटिंग दी है और इसके लिए 1,600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। यानी करीब 34% तेजी की संभावना। ब्रोकरेज का कहना है कि कनेक्टेड, ऑटोनॉमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक (CASE) मोबिलिटी के चलन में तेजी, सॉफ्टवेयर-डिफाइंड व्हीकल्स और ग्रीन मोबिलिटी के लिए ग्लोबल पुश इस सेक्टर को लंबी अवधि के लिए मजबूत विकल्प बनाते हैं।

5. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG)

मोतीलाल ओसवाल ने गैस सेक्टर से Petronet LNG पर बुलिश कॉल दी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 410 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 50 प्रतिशत तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज का मानना है कि दिसंबर 2025 तक दहेज में 5 MMTPA की क्षमता जुड़ने से कंपनी LNG इंपोर्ट ग्रोथ साइकिल का बड़ा फायदा उठा सकती है।

6. कोहांस लाइफसाइंसेज (Cohance Lifesciences)

जेफरीज ने कोहांस लाइफसाइंसेज के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है और इसे 1150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 30 प्रतिशत तेजी का अनुमान है। जेफरीज का कहना है कि कंपनी Antibody Drug Conjugates (ADC) प्लेटफॉर्म और नए कस्टमर विन्स के जरिए ग्रोथ के लिए तैयार है। साथ ही बिग फार्मा कंपनियों का भारत की ओर रुख इसे मजबूत पोजिशन में खड़ा करता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top