Last Updated on August 29, 2025 7:23, AM by Khushi Verma
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक टूटकर 80,080.57 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 211.15 अंक की गिरावट के साथ 24,500.90 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Vardhman Textiles, Ola Electric Mobility, Sundram Fasteners, JP Power, Waaree Energies, RattanIndia Enterprises और AstraZeneca हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Adani Gas, Olectra Greentech, Aditya Birla Fashion & Retail, InterGlobe Aviation, Brainbees Solutions, Sai Life Science और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई