Uncategorized

Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on August 29, 2025 7:23, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक टूटकर 80,080.57 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 211.15 अंक की गिरावट के साथ 24,500.90 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्‍थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में भारतीय उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू हो जाने के कारण ऐसा हुआ। सेंसेक्स 706 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी में 211 अंकों की गिरावट रही। अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी के अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित करने का काम किया। भारतीय वस्तुओं पर अमेरिका में कुल टैरिफ बढ़कर 50 फीसदी हो गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक यानी 0.87 फीसदी भरभराकर 80,080.57 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 773.52 अंक लुढ़ककर 80,013.02 पर आ गया था। इसी तरह एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 211.15 अंक यानी 0.85 फीसदी टूटकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। हालांकि टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Vardhman Textiles, Ola Electric Mobility, Sundram Fasteners, JP Power, Waaree Energies, RattanIndia Enterprises और AstraZeneca हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Adani Gas, Olectra Greentech, Aditya Birla Fashion & Retail, InterGlobe Aviation, Brainbees Solutions, Sai Life Science और Sundaram Finance के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top