Uncategorized

Stock Market Today: सितंबर सीरीज शुरुआत पर क्या हैं बाजार के लिए अहम ट्रिगर? नोट कर लें ट्रेडर्स

Stock Market Today: सितंबर सीरीज शुरुआत पर क्या हैं बाजार के लिए अहम ट्रिगर? नोट कर लें ट्रेडर्स

Last Updated on August 29, 2025 10:09, AM by Pawan

 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज सितंबर सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर एशियाई बाजारों में कमजोरी दिखाई दे रही है. हालांकि, अमेरिकी मार्केट कल बड़ी तेजी पर थे. अमेरिकी बाजारों ने भी मजबूत GDP आंकड़ों के दम पर नया रिकॉर्ड बनाया. डाओ जोंस 70 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 ने लगातार दूसरे दिन लाइफ हाई बनाया. नैस्डैक भी 115 अंक ऊपर चढ़ा. एशियाई बाजारों की बात करें तो GIFT निफ्टी 30 अंक ऊपर 24,675 के पास ट्रेड कर रहा है. वहीं डाओ फ्यूचर्स 70 अंक नीचे और निक्केई 175 अंक गिरकर कमजोर शुरुआत करता दिखा.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • GST: ऑटो, कपड़े, फुटवियर, होटल सस्ता करने की तैयारी

 

    • जुलाई IIP 4 महीने की ऊंचाई पर @ 3.5%, अनुमान से ज्यादा

 

    • डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग, S&P 6500 के पार, नैस्डैक भी चढ़ा

 

    • घरेलू बाजार में सोना-चांदी लाइफ हाई पर

 

    • दोपहर 2 बजे शुरू होगी Reliance की 48th AGM

 

    • CG Power बनाएगी पहली Made in India चिप

 

    • FIIs: नेट `8037 Cr बिकवाली, DIIs: `6920 Cr खरीदारी

 

बाजार के लिए क्या हैं बड़े ट्रिगर?

त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है. वित्त मंत्रालय ने GST काउंसिल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें टू-व्हीलर, कार और बस पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने की सिफारिश की गई है. अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो वाहनों की कीमतें काफी कम हो सकती हैं, जिससे ऑटो सेक्टर को सीधा फायदा मिलेगा. सरकार ने केवल गाड़ियों तक ही राहत सीमित नहीं रखी है, बल्कि कपड़े-जूते, फर्टिलाइजर और होटल किराए जैसी कई जरूरी चीजों पर भी टैक्स घटाने की सिफारिश की है.

इसी बीच देश की इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के ताजा आंकड़े भी उत्साहजनक आए हैं. जुलाई महीने में IIP ग्रोथ 3.5% पर पहुंच गई, जोकि 4 महीने का उच्च स्तर है. यह अनुमानित 2.1% से कहीं बेहतर है. इस मजबूती के पीछे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की बड़ी भूमिका रही. आज बाजार की नजर पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर रहेगी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती का और बड़ा संकेत दे सकते हैं.

आज की बड़ी खबरें

Add Zee Business as a Preferred Source

टेक्नोलॉजी फ्रंट से भी भारत के लिए बड़ी खबर आई है. गुजरात के साणंद में बने CG Power के नए प्लांट में देश की पहली स्वदेशी चिप तैयार की जाएगी. आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि जल्द ही “Made in India” चिप बाजार में उपलब्ध होगी. यह न केवल इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर के लिए बल्कि देश की आत्मनिर्भर भारत योजना के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा.

बाजार में विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधियां भी सुर्खियों में रहीं. बुधवार की भारी गिरावट में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की. हालांकि, इस मौके पर घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मजबूत खरीदारी दिखाई और 6,900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आर्थिक और राजनीतिक गतिविधियां तेज रहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें भारत-जापान समिट में शामिल होने के लिए टोक्यो पहुंचे. इसके बाद वे 31 अगस्त को चीन में होने वाले SCO सम्मेलन में भी शामिल होंगे, जहां उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी.

कमोडिटी बाजार में भी जबरदस्त तेजी रही. घरेलू बाजार में गोल्ड ने ₹1,02,100 पर रिकॉर्ड क्लोजिंग दी, जबकि चांदी ₹1,100 की तेजी के साथ ₹1,17,635 के स्तर पर पहुंच गई, जो इसका लाइफ हाई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना-चांदी मजबूती दिखा रहे हैं. कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर सपाट कारोबार करता दिखा.

डेरिवेटिव्स मार्केट से जुड़े आंकड़े थोड़ी कमजोरी दिखा रहे हैं. जुलाई में NSE पर फ्यूचर्स टर्नओवर 5% घटा, जबकि BSE पर यह गिरावट और तेज रही और 40% तक पहुंच गई. वहीं ऑप्शंस टर्नओवर में भी 2 से 3% की कमी दर्ज की गई.

आज निवेशकों की सबसे बड़ी नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM पर रहेगी, जो दोपहर 2 बजे शुरू होगी. उम्मीद है कि AGM में जियो के IPO, डिजिटल बिजनेस, रिटेल और एनर्जी कारोबार से जुड़े बड़े ऐलान हो सकते हैं.

IPO मार्केट भी लगातार चर्चा में है. स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी Groww को अपने IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है. कंपनी इस इश्यू से करीब ₹8,500 करोड़ जुटा सकती है. दूसरी ओर, आज Vikran Engineering का IPO बंद हो रहा है, जिसे अब तक 5 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसका प्राइस बैंड ₹92 से ₹97 रखा गया है. निवेशकों को सुबह 8 बजे बाजार विशेषज्ञ अनिल सिंहवी से इस इश्यू पर राय मिलेगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top