Last Updated on August 29, 2025 15:16, PM by Pawan
Sensex-Nifty Recovers Sharply: लगातार दो कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ने आज जोरदार वापसी की। हैवीवेट स्टॉक्स में खरीदारी और वैश्विक स्तर से पॉजिटिव संकेतों पर मार्केट में शानदार रौनक आई। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 350 प्वाइंट्स से अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी की बात करें तो यह भी 100 प्वाइंट्स से अधिक चढ़कर 24575 के एकदम करीब पहुंच गया। निफ्टी 50 पर बात करें तो श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स में शुमार हैं और इनके शेयर 3% तक उछल गए।
मार्केट में तेजी लौटने की क्या है वजह?
वैल्यू बाईंग
वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेत
घरेलू स्टॉक मार्केट को दुनिया के अधिकतर बाजारों से मजबूत संकेतों से सपोर्ट मिला है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई 225 रेड जोन में है लेकिन शंगाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग ग्रीन है। इसके अलावा गुरुवार को अमेरिकी मार्केट भी बढ़त के साथ बंद हुआ जिसने सेंटिमेंट मजबूत किया।
कच्चे तेल में गिरावट
ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.66% गिरकर प्रति बैरल $68.17 पर आया तो मार्केट को सपोर्ट मिला। इशकी वजह ये है कि अपनी जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा भारत बाहर से मंगाता है तो कच्चे तेल के भाव में नरमी से महंगाई के मोर्चे पर चिंता हल्की हुई है।
घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) का तगड़ा निवेश
एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों क मुताहिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने गुरुवार को ₹3,856.51 करोड़ के शेयर बेच दिए लेकिन दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹6,920.34 करोड़ की नेट खरीदारी से इस झटके को संभाल लिया।
वोलैटिलिटी इंडेक्स
मार्केट के डर को मापने वाला वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया वीआईएक्स 3.6% गिरकर 11.74 पर आ गया जिससे ट्रेडर्स के बीच रिस्क लेने की क्षमता में सुधार का संकेत मिल रहा है।
ब्रोकरेज का अब ये है रुझान?
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि लगातार दो मारूबोजू पैटर्न से मार्केट के बेयर्श के चंगुल में होने का संकेत मिल रहा है और इस वजह से निफ्टी 50 के लिए 24,071–23,860 लेवल काफी अहम बना हुआ है जिस पर नजर रखना होगा। मारुबोजू पैटर्न का मतलब ऐसे कैंडलस्टिक पैटर्न से है जिसमें एक लंबी और सॉलिड बॉडी होती है और कोई शैडो यानी विक नहीं होता है। हालांकि आनंद जेम्स का यह भी कहना है कि बोलिंगर बैंड के निचले स्तर के करीब पहुंचने के बाद निफ्टी के वापस ऊपर घूमने के भी आसार हैं। आनंद के मुताबिक 24,700 के ऊपर जाने पर 24,870 का रास्ता खुलेगा और सपोर्ट 24,470 के आस-पास है। वहीं अगर इस लेवल से नीचे निफ्टी आया तो यह 24,300 तक फिसल सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।