Last Updated on August 29, 2025 8:32, AM by Khushi Verma
RIL AGM : बाजार की नजर आज 2 बजे दोपहर में होने वाली रिलायंस की AGM पर है। इस एजीएम में कौन से बड़े ऐलान हो सकते हैं, ये जानने के पहले आइए देखते हैं कि पिछली RIL AGM की बड़ी बातें कौम सी थीं। RIL की पिछली एजीएम में जियो प्लेटफॉर्म में गूगल के 4.5 अरब डॉलर के निवेश की जानकारी दी गई थी। रिटेल कारोबार में स्ट्रैटेजिक, फाइनेंशिलय निवेशकों की भी बात की गई थी। इसके साथ ही RIL बोर्ड में सऊदी अरामको चेयरमैन की नियुक्ति और न्यू एनर्जी कारोबार में 10 अरब डॉलर के निवेश की बात कही गई थी।
इसके साथ ही Qualcomm के साथ पार्टनरशिप का एलान किया गया था। नई गीगा फैक्ट्री और नए लीडर्स के नाम का भी एलान किया गया था। बोर्ड में अंबानी परिवार की नई जेनरेशन की एंट्री हुई थी। सभी के लिए AI का एलान हुआ था। जियो-ब्लैकरॉक करार, बिल और मलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ करार और JioAirFiber के लॉन्च की बात हुई थी। साथ ही जियो और रिटेल कारोबार आय/EBITDA दोगुना करने का वादा भी किया गया था।
RIL AGM 2025 से उम्मीदें
बाजार को रिटेल और टेलीकॉम कारोबार IPO की टाइमलाइन का इंतजार है। रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के वैल्युएशन की बात करें तो जियो प्लेटफार्म की वैल्यू 11.9 लाख करोड़ रुपए और रियायंस रिटेल की वैल्यू 9.4 लाख करोड़ रुपए हो सकती है। 2019 AGM में RIL चेयरमैन ने 5 साल में IPO की बात की थी। इस साथ ही सोलर कारोबार से जुड़ी गीगा फैक्ट्री के पूरा होने के अपडेट का भी इंतजार रहेगा। 10 GW सोलर क्षमता विस्तार पर RIL का प्लान सामने आ सकता है। Electrolyser मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर अपडेट मिल सकता है। R&D सेंटर के साथ 55 Compressed बायोगैस प्लांट का लक्ष्य हो सकता है।
पेटकैम कारोबार के विस्तार पर अपडेट मिल सकता है। गैस उत्पादन बढ़ाने पर आउटलुक सामने आ सकता है। जियो हॉटस्टार और मीडिया कारोबार विस्तार पर अपडेट मिल सकता है। रूस क्रूड इंपोर्ट/ US टैरिफ के असर पर अपडेट का भी इंतजार रहेगा।
RIL पर ब्रोकरेजेज बुलिश
RIL पर ब्रोकरेजेज भी बुलिश है। 92 फीसदी ब्रोकरेज की इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इनका औसत लक्ष्य 1632 रुपए (18% अपसाइड) है। सबसे ऊंचा लक्ष्य 1950 रुपए (41% अपसाइड) का है। वहीं, सबसे नीचा भाव 1300 रुपए यानी 6 फीसदी डाउनसाइड का है। (स्रोत-Bloomberg)।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)