IPO

Groww IPO: SEBI से मिली मंजूरी, सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग का रास्ता साफ

Groww IPO: SEBI से मिली मंजूरी, सबसे बड़े स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म की लिस्टिंग का रास्ता साफ

Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग और वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Groww को मार्केट रेगुलेटर SEBI से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है। इस कदम के साथ कंपनी करीब 1 अरब डॉलर तक जुटा सकती है, जिससे इस फिनटेक का वैल्यूएशन 7 से 8 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। यह भारत के स्टार्टअप और फाइनेंशियल सर्विसेज के इकोसिस्टम के लिए एक बड़ा मील का पत्थर होगा।

मई में की थी फाइलिंग

Groww ने 26 मई को SEBI के प्री-फाइलिंग मैकेनिज्म के तहत गोपनीय रूप से IPO फाइल किया था। मनीकंट्रोल ने 15 मई को एक्सक्लूसिव रिपोर्ट किया था कि कंपनी SEBI में फाइलिंग की तैयारी कर रही थी। साथ ही प्री-IPO फंडिंग राउंड में निवेशकों से नई पूंजी जुटाने के लिए बातचीत भी कर रही थी।

Groww का प्लान अपनी इक्विटी शेयरों (फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर) को NSE और BSE मेनबोर्ड पर लिस्ट करने का है। हालांकि, इश्यू साइज, फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल (OFS) हिस्से की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

कितना होगा वैल्यूएशन

सूत्रों के मुताबिक, Groww अपने IPO के लिए बहुत ज्यादा वैल्यूएशन पर विचार नहीं कर रही। खासकर, बाजार में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए। सूत्रों का कहना है कि Groww 7 से 8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर विचार कर रही है। इसके आधार पर, 10–15% इक्विटी डायल्यूशन से IPO का आकार 700–920 मिलियन डॉलर के बीच हो सकता है।

2026 में घटे यूजर्स

2016 में स्थापित Groww भारत के प्रमुख वेल्थटेक प्लेटफॉर्म्स में से एक बन गया है। यह ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकिंग, डायरेक्ट म्यूचुअल फंड निवेश और कई अन्य फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराता है। इसका मुकाबला Zerodha और Upstox जैसे खिलाड़ियों से है। Groww के प्रमुख निवेशकों में Tiger Global, Peak XV Partners और Ribbit Capital शामिल हैं।

Groww के IPO को ऐसे समय में मंजूरी मिली है, जब 2025 की पहली छमाही में Groww और Zerodha दोनों ने मिलकर लगभग 11 लाख एक्टिव इन्वेस्टर्स खो दिए। यह बाजार की अस्थिरता और कमजोर रिटेल भागीदारी को दिखाता है।

Groww का बिजनेस क्या हैं?

Groww देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है। यह यूजर्स को म्यूचुअल फंड्स, स्टॉक्स, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs), फिक्स्ड डिपॉजिट और यूएस स्टॉक्स में निवेश करने की सहूलियत देता है। कंपनी का फोकस आसान टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशंस पर है, ताकि पहली बार निवेश करने वाले भी मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए बिना किसी परेशानी के सीधे मार्केट में निवेश कर सकें।

जून 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रो (Groww) भारत का सबसे बड़ा ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। इसके बाद बाद जीरोधा (Zerodha) और एंजल वन (Angel One) जैसे प्लेटफॉर्म आते हैं। ग्रो का एक्टिव यूजर बेस 12.58 करोड़ से अधिक है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top