Last Updated on August 29, 2025 12:45, PM by Khushi Verma
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। इसका मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) आज, 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे होने जा रही है।
44 लाख शेयरहोल्डर्स की नजरें इस AGM पर टिकी हैं, क्योंकि सभी को उम्मीद है कि चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो और रिटेल बिजनेस के IPO की तारीखों का ऐलान कर सकते हैं।
इसके अलावा, कंपनी की AI रणनीति, न्यू एनर्जी बिजनेस और पेटकेम विस्तार जैसे कई अहम मुद्दों पर भी अपडेट की उम्मीद है।
आइए, जानते हैं कि इस AGM में किन 3 बड़ी चीजों पर सबकी नजर रहेगी…
1. जियो और रिटेल IPO की तारीखों का ऐलान
2019 की AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि Jio और रिटेल बिजनेस अगले 5 साल में IPO के लिए तैयार होंगे। अब 2025 आ चुका है और निवेशक इन दो बिजनेस की लिस्टिंग की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS का कहना है कि Jio का IPO अगले 12-18 महीनों में आ सकता है, क्योंकि ये बिजनेस अब “परिपक्व” हो चुका है और इसमें मिड-टीन ग्रोथ (15% के आसपास) देखने को मिल रही है।
वहीं, रिटेल बिजनेस का IPO 2-3 साल बाद आ सकता है, क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस और कंपनी के अपने कंज्यूमर ब्रांड्स को अभी और स्केल करना बाकी है।

2. जियो ब्रेन और AI रणनीति का ऐलान संभव
बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) का कहना है कि इस AGM में मुकेश अंबानी जियो की AI रणनीति पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जियो एक खास AI सर्विस प्लेटफॉर्म ‘जियो ब्रेन’ डेवलप कर रहा है, जो AI को और आसान बनाने में मदद करेगा। निवेशक इस बात पर नजर रखेंगे कि जियो ब्रेन किस तरह कंपनी के बिजनेस मजबूत करेगा।
3. न्यू एनर्जी से जुड़े ऐलानों पर रहेगी नजर
BofA के मुताबिक, RIL अब एक डीप-टेक और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन रही है। कंपनी के सोलर और बैटरी गीगा-फैक्ट्रीज में इंजीनियरिंग का काम पूरा हो चुका है और 2025 में इक्विपमेंट डिलीवरी शुरू होगी। हाल ही में RIL ने अपनी पहली गीगा-वाट स्केल सोलर PV मॉड्यूल लाइन शुरू की है।
नुवामा का कहना है कि अगले 4-6 तिमाहियों में RIL का न्यू एनर्जी प्लेटफॉर्म ऑपरेशनल हो जाएगा और ये खुद फंडिंग करने लायक बन जाएगा। कंपनी अगली पीढ़ी की पेरोव्स्काइट टेक्नोलॉजी के जरिए सोलर की दक्षता 30% तक बढ़ाने की योजना बना रही है। साथ ही, अपने ग्रीन पावर के इस्तेमाल से लागत में 25% की कमी आएगी, जिससे कंपनी के मुनाफे में 6.4% की बढ़ोतरी हो सकती है।
AGM से पहले रिलायंस के शेयरों में मामूली तेजी
रिलायंस के शेयर आज मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह ये 1381 रुपए पर खुला और 1396 रुपए का हाई बनाया। बीते 6 महीने में इसमें 15% से ज्यादा की तेजी देखी गई है।
भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है रिलायंस
रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। ये अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है।
