Markets

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और एक्सपायरीज की बाढ़, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks to Watch: एक लिस्टिंग और एक्सपायरीज की बाढ़, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated on August 28, 2025 9:30, AM by Pawan

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी समेत एनएसई के पांच इंडेक्स की मंथली एक्सपायरी है तो साथ ही स्टॉक्स के भी डेरिवेटिव्स की आज एक्सपायरी है तो आज मार्केट में तेज हलचल के आसार हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो मंगलवार 26 अगस्त को सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे 

एजेसी ज्वेल मैन्युफैक्चरर्स और प्रभात टेक्नोलॉजीज (इंडिया) आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

Sri Lotus Developers and Realty

जून तिमाही में सालाना आधार पर श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.8% घटकर ₹25.8 करोड़ और रेवेन्यू 49.2% फिसलकर ₹61.3 करोड़ पर आ गया।

InterGlobe Aviation (Indigo)

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश गंगवाल फैमिली ब्लॉक डील्स के जरिए इंडिगो की 3.1% होल्डिंग बेचेगी। इसका ऑफर साइज ₹7,027 करोड़ का है और फ्लोर प्राइस ₹5,808 है।

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने महाराष्ट्र के पेंच में एक होटल प्रॉपर्टी लेमन ट्री रिजॉर्ट के लिए एक लाइसेंस एग्रीमेंट किया है। यह प्रॉपर्टी इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स संभालेगी।

SMS Pharmaceuticals

फार्मा कंपनी एसएमएस फार्मा की हैदराबाद में स्थित सेंट्रल लैबोरेटरी की US FDA जांच पूरी हुई और इसमें कोई खामी नहीं निकली। अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने इसकी जांच 23-25 जून के बीच की थी।

Dr Reddy’s Laboratories

तेलंगाना हाईकोर्ट ने डॉ रेड्डीज होल्डिंग के डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में विलय को लेकर इनकम टैक्स रीएसेसमेंट प्रोसिडिंग्स पर अंतरिम रोक लगाई है।

BSE

बीएसई की सहायक कंपनियों बीएसई इंवेस्टमेंट्स और बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन के बोर्ड्स ने ने बीएसई टेक्नोलॉजीज में विलय की मंजूरी दे दी है।

United Breweries

यूनाइटेड ब्रूअरीज तेलंगाना में मौजूदा निजाम ब्रूअरी में नई कैनिंग लाइन लगाकर किंगफिशर और Heineken के प्रीमियम प्रोडक्ट्स का उत्पादन बढ़ाएगी। इसमें 4 लाख हेक्टोलीटर क्षमता बढ़ाने के लिए ₹90 करोड़ का निवेश किया जाएगा। अभी इसकी क्षमता 5 लाख हेक्टोलीटर है।

SBI Cards and Payment Services

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज ने फ्लिकपार्ट के साथ साझेदारी की है जिसके तहत फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जाएगा।

E2E Networks

ई2ई नेटवर्क्स को मिनिस्ट्री ऑफ इंलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहक स्वतंत्र बिजेनस डिविजन इंडियनएआई से ₹88.02 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Newgen Software Technologies

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को एक स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन प्रोजेक्ट के लिए ₹73.12 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है।

Oil India, BPCL

अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए ऑयल इंडिया ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट में सीएनजी स्टेशंस सेटअप किया जाएगा और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) मुहैया कराएगी।

Dr Agarwal’s Health Care, Dr Agarwal’s Eye Hospital

डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर और डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के बोर्ड से डॉ अग्रवाल्स ग्रुप के तहत विलय की मंजूरी मिल गई है।

HFCL

एचएफसीएल की सब्सिडरी एचटीएल को इंडियन आर्मी से ऑप्टिकल फाइबर केबल्स और इससे जुड़ी एक्सेसरीज की सप्लाई के लिए ₹101.82 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम ने टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के साथ एक ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। इसमें रेल विकास की 51% और टेक्समैको रेल की 49% हिस्सेदारी होगी।

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड ने कर्नाटक में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम लगाने की बोली जीत ली है।

बल्क और ब्लॉक डील्स

Sai Life Sciences

वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी की सहयोगी कंपनी टीपीजी एशिया ने ₹2,675.6 करोड़ में अपनी पूरी 14.72% हिस्सेदारी (3.07 करोड़ शेयर) बेचकर साई लाइफ साइंसेज से बाहर निकल गई। इसमें से गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने ₹871.05 के भाव पर ₹96.2 करोड़ में 11.04 लाख शेयर और सोसाइटी जेनरल ने ₹871 के भाव पर ₹122.5 करोड़ में 14.06 लाख शेयर खरीदे हैं।

Edelweiss Financial Services

दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया की एबक्कस एसेट मैनेजर ने एडलवाइस एम्प्लॉइज वेलफेयर ट्रस्ट और एडलवाइस एम्प्लॉइज इंसेंटिव्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट से एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज में ₹100 के भाव पर 0.67% हिस्सेदारी के बराबर 64.3 लाख शेयर ₹64.3 करोड़ में खरीदा।

Sona BLW Precision Forgings

सिंगापुर स्थित निवेश कंपनी इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) ने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में ₹454.51 के भाव से 1.68% हिस्सेदारी के बराबर 1.04 करोड़ शेयर ₹474.5 करोड़ में खरीदा है।

Vikram Solar

प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने कोलकाता की सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर में ₹352.33 के भाव पर 20 लाख शेयर (0.55% हिस्सेदारी) ₹70.47 करोड़ में खरीद लिया।

Sammaan Capital

प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी सम्मान कैपिटल में ₹119.69 के भाव पर ₹50.86 करोड़ में 42.5 लाख शेयर खरीदा है।

Vishal Mega Mart

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने विशाल मेगा मार्ट में ₹152.8 के भाव पर 5.53 करोड़ शेयर बेचे, और इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) ने ₹152.64 के भाव पर 2.41 करोड़ शेयर बेचे हैं। कुल मिलाकर 794 करोड़ शेयरों (1.7% हिस्सेदारी) की बिक्री ₹1,213.4 करोड़ में हुई है।

Waaree Energies

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने ₹3,266.21 के भाव पर ₹582.6 करोड़ में 17.8 लाख शेयर (0.62% हिस्सेदारी) बेचे हैं।

Hitachi Energy India

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने हिताची एनर्जी इंडिया के 4.19 लाख शेयर ₹19,794.72 के भाव पर ₹829.7 करोड़ में बेचे हैं।

Patel Retail

यशवंत अमृतलाल ठक्कर ने ₹300 के भाव पर ₹12 करोड़ में पटेल रिटेल के 4 लाख शेयर (1.19% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

Nexus Select Trust

आईशेयर्स कोर एमएससीआई एमर्जिंग मार्केट्स ईटीएफ ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के 75.77 लाख शेयर (0.5% हिस्सेदारी) ₹145.99 प्रति यूनिट के भाव पर ₹110.6 करोड़ में खरीदे हैं।

Veranda Learning Solutions

प्रमोटर्स कल्पति सुब्रमण्यम गणेश, कल्पति सुब्रमण्यम सुरेश और कल्पति सुब्रमण्यम अघोरम ने कुल मिलाकर वेरांडा के 66 लाख शेयर (7.05% हिस्सेदारी) ₹151.8 करोड़ में बेचे हैं। वहीं ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने ₹230.1 की दर से ₹133.45 करोड़ में अतिरिक्त 58 लाख शेयर (6.2% हिस्सेदारी) और गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने 229.95 रुपये प्रति शेयर की दर से ₹17.49 करोड़ में 7.6 लाख शेयर (0.81%) खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

एस्टर डीएम हेल्थकेयर, गुजरात पिपावाव पोर्ट, ज्योति लैब्स, प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) हाइजीन एंड हेल्थ केयर, रूट मोबाइल, स्पेशलिटी रेस्टोरेंट, मैग्ना इलेक्ट्रो कास्टिंग्स, वेदांत फैशन्स, मित्सु केम प्लास्ट, ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, एएए टेक्नोलॉजीज, अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज, डायमाइन्स एंड केमिकल्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा एल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन तो डीएमआर हाइड्रोइंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स के बोनस की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे तो दूसरी तरफ टीटागढ़ रेल सिस्टम्स अब एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर हो गया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top