Uncategorized

Stocks to Buy: आज PVR Inox और Ola Electric समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज PVR Inox और Ola Electric समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

Last Updated on August 28, 2025 6:47, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: गणेश चतुर्थी पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बंद थे। इसके पहले मंगलवार को इनमें भारी गिरावट देखने को मिली थी। भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एक मसौदा नोटिस जारी होने के बाद शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली हुई थी। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 849 अंक टूटकर 81,000 अंक से नीचे आ गया था। इसके अलावा विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और कमजोर वैश्विक रुझान ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया था। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 फीसदी गिरकर 80,786.54 अंक पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 949.93 अंक या 1.16 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 80,685.98 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 फीसदी टूटकर 24,712.05 अंक पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में यह 278.15 अंक या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,689.60 अंक पर आ गया था।

सेंसेक्स के 25 शेयर गिरावट के साथ और पांच शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। रियल्टी, फार्मा, बैंकिंग और मेटल शेयरों में बिकवाली का सबसे अधिक असर पड़ा था। जबकि एफएमसीजी शेयरों ने मामूली बढ़त के साथ अपेक्षाकृत मजबूती दिखाई थी।

सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मास्युटिकल, टाटा स्टील, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाइटन, बीईएल और लार्सन एंड टुब्रो में उल्लेखनीय गिरावट हुई थी। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें PVR Inox, Devyani International और Ola Electric हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एलकेपी सिक्‍योरिटीज में सीनियर टेक्निकल एनालिस्‍ट रूपक डे ने KFin Technologies के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। उन्‍होंने इसके ल‍िए 990 रुपये का टारगेट प्राइस द‍िया है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, हमारे नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top