Last Updated on August 28, 2025 17:58, PM by Pawan
मुंबई: जब शेयर के दाम कम हों और डिविडेंट तथा बोनस शेयर जारी करने की खबर आए तो निवेशक उसे खरीदने को टूट पड़ते हैं। ऐसी ही आज हुआ हर्षिल एग्रोटेक लिमिटेड (बीएसई- 505336) के शेयरों के साथ। हालांकि गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स दोपहर बाद तीन बजे 650 अंक से ज्यादा नीचे था। लेकिन हर्षिल एग्रोटेक के शेयर पांच फीसदी बढ़ते हुए अपर सर्किट में लॉक हुए। दरअसल, कंपनी आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की।
क्या हुई घोषणा
हर्षिल एग्रोटेक ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की आगामी पांच सितंबर को बैठक होने वाली है। इसमें अंतरिक लाभांश और बोनस शेयर जारी करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद से ही शेयर चढ़ने लगा और अपर सर्किट तक पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में पांच फीसदी का सर्किट लिमिट तय किगया गया है। इस बैठक में बोर्ड उत्पाद पेशकशों में विविधता लाने और नए बाजारों में पैठ बनाने की रणनीतियों पर भी विस्तार से चर्चा होनी है।
क्या रही शेयर की चाल
हर्षिल एग्रोटेक के शेयर बीते मंगलवार को 1.26 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह यह पांच फीसदी बढ़ कर 1.32 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह घट कर 1.32 रुपये पर आए लेकिन फिर 1.32 रुपये पर पहुंच गए। यही इस शेयर के लिए आज का अपर सर्किट था। बीते मंगलवार को भी इस कंपनी का शेयर अपर सर्किट में फंसा था। हालांकि उस दिन भी बीएसई सेंसेक्स करीब 850 अंक नीचे बंद हुआ और आज भी यह दोपहर बाद तीन बजे 650 अंक नीचे था।
क्या कहना है कंपनी का
हर्षिल एग्रोटेक के प्रबंधन ने कहा है “विचाराधीन प्रस्ताव, कृषि-व्यवसाय मूल्य श्रृंखला के उच्च-विकासशील क्षेत्रों में रणनीतिक रूप से विविधीकरण करते हुए, हमारे निवेशकों के लिए स्थायी मूल्य सृजन की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। मसाला प्रसंस्करण और निर्यात में विस्तार हमारी क्षमताओं का स्वाभाविक विस्तार है और भारतीय मसालों की मज़बूत वैश्विक मांग को देखते हुए, अपार अवसर प्रदान कर
