Markets

Nifty की गिरावट खरीदारी का मौका, लेकिन सिर्फ इन खास निवेशकों के लिए ही यह स्ट्रैटेजी

Nifty की गिरावट खरीदारी का मौका, लेकिन सिर्फ इन खास निवेशकों के लिए ही यह स्ट्रैटेजी

Last Updated on August 28, 2025 14:58, PM by Khushi Verma

Stock Market Strategy: गोल्डीदास प्रीमियम रिसर्च के गौतम शाह का अभी भी मानना है कि निफ्टी 50 गिरावट पर खरीदारी वाले मार्केट में बना हुआ है। हालांकि उनका यह भी मानना है कि यह सिर्फ उन्हीं निवेशकों के लिए है जो मार्केट में कम से कम छह से बारह महीने तक टिक सकते हैं। उन्होंने ये बातें सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। गौतम शाह ने कहा कि जिस हिसाब से घरेलू निवेशकों ने मार्केट को बचाया है, वह न होता तो निफ्टी और भी नीचे होता। उनका मानना है कि हर महीने ₹27 हजार करोड़ की घरेलू लिक्विडिटी ने मार्केट को बचाए रखा और यह लिक्विडिटी न होती तो निफ्टी मौजूदा लेवल से कम से कम 15% नीचे होता। वैसे गौतम शाह को भारतीय मार्केट की बजाय चाइनीज मार्केट में अच्छा मौका दिख रहा है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि भारत में भी अच्छा रिटर्न मिलेगा लेकिन चीन की तुलना में कम।

जब तक Nifty का यह लेवल कायम, नो टेंशन

गौतम शाह के मुताबिक लेवल के हिसाब से तो यह खरीदारी का मौका है। उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 के लिए 24200 से 24400 का लेवल काफी अहम है। यह वह सपोर्ट एरिया है, जिसके ऊपर जब तक निफ्टी बना रहता है, तब तक गौतम शाह का मानना है कि मार्केट को लेकर जो भी निगेटिव्स हैं, वह मार्केट में समा चुकी हैं और बाजार धीरे-धीरे ऊपर जाएगा। गौतम शाह का मानना है कि जीएसटी रिफॉर्म से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है।

इन सेक्टर से दूर रहने की सलाह तो इनमें दिख रहा मौका

निफ्टी को लेकर गौतम शाह पॉजिटिव तो हैं लेकिन उन्होंने सुझाव दिया है कि फिलहाल निफ्टी ट्रेडिंग को छोड़कर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मौका अच्छा है और अगले 6 से 12 महीनों में यही सेक्टर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। सेक्टरवाइज उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में जो हालिया तेजी आई है, वह वास्तविक है और अभी निफ्टी ऑटो इंडेक्स में आगे 15% तक का उछाल दिख सकता है। हालांकि हालिया तेजी के बावजूद एफएमसीजी स्टॉक्स को लेकर उनका मानना है कि इससे फिलहाल दूर रहना ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी के साथ दिक्कत ये है कि यह इकॉनमी की सेहत को दिखाता है और पिछले साल अक्टूबर से अंडरपरफॉरमेंस के बावजूद इनका वैल्यूएशन हाई बना हुआ है। गौतम शाह को इसकी बजाय सर्विस सेक्टर में निवेश का मौका दिख रहा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top