Last Updated on August 28, 2025 11:44, AM by Khushi Verma
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी गिरावट आई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल की फैमिली ने करीब 7,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसकी स्थापना राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया ने की थी।
कितना है प्रमोटर स्टेक
2023 और मई 2025 के बीच गंगवाल परिवार ने पांच बड़ी हिस्सेदारी बिक्री की। अकेले 2025 में 9% से ज्यादा हिस्सेदारी बेची गई, जिससे 12,900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। मई में हुए सबसे हालिया सौदे में 6,831 करोड़ रुपये में 3.4% इक्विटी हिस्सेदारी बेची गई थी। गोल्डमैन सैश, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन जैसे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंक इन सौदों को कराने में शामिल रहे हैं। जून 2025 तक इंडिगो के प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप के पास कुल शेयर पूंजी का 43.53% हिस्सा था।
इसमें से, राकेश गंगवाल के पास खुद 4.73% शेयर थे, जबकि परिवार की कंपनी, द चिंकरपो फैमिली ट्रस्ट के पास लगभग 3.08% शेयर थे। इंडिगो के पहली तिमाही के नतीजे बताते हैं कि कंपनी का मुनाफा कम हुआ है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% गिरकर 2,176 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इस दौरान कंपनी की कमाई 4.7% बढ़ी है। ईंधन की बढ़ती लागत, करेंसी में उतार-चढ़ाव और अन्य बाहरी कारणों से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है।
