Last Updated on August 27, 2025 3:10, AM by Pawan
RRP Semiconductor Share: मंगलवार को शेयर मार्केट में गिरावट के बाद भी कई कंपनियों के शेयर में तेजी आई। एक शेयर मल्टीबैगर बना हुआ है। इसमें निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
आज भी लगा अपर सर्किट
मंगलवार को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स करीब 850 अंक गिर गया। इसके बावजूद आरआरपी सेमीकंडक्टर का शेयर अपर सर्किट में फंस गया। यह शेयर 2 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 4,466.60 रुपये पर बंद हुआ। यह इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। यानी यह शेयर अपने हाई पर चल रहा है। इस शेयर में पिछले कई महीनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
डेढ़ महीने में दोगुना रिटर्न
यह शेयर निवेशकों पर लगातार पैसों की बारिश कर रहा है। इसने करीब डेढ़ महीने में ही निवेशकों की रकम को दोगुना कर दिया है। 7 जुलाई को इसकी कीमत करीब 2234 रुपये थी। अभी यह शेयर 4466.60 रुपये पर है। ऐसे में यह निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं बात अगर तीन महीने की करें तो इसका रिटर्न करीब 262 फीसदी रहा है।
6 महीने में 10 लाख का फायदा
यह शेयर मात्र 6 महीने में ही जबरदस्त फायदा कर चुका है। इन 6 महीने में इसका रिटर्न करीब 974 फीसदी रहा है। अगर आपने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर आज 10.74 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको 6 महीने में ही एक लाख रुपये के निवेश पर 9.74 लाख यानी करीब 10 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
11 महीने में बनाया करोड़पति
इस शेयर ने मात्र 11 महीने में ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। 24 सितंबर 2024 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 43.71 रुपये थी। अब यह शेयर बढ़कर 4,466.60 रुपये का हो गया है। ऐसे में इसने इन 11 महीने में 10118 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 11 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर आज एक करोड़ रुपये से ज्यादा होती। यानी आप करोड़पति बन चुके होते।
क्या करती है कंपनी?
आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड कंपनी महाराष्ट्र में अपना OSAT (आउटसोर्सड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग) प्लांट संचालित करती है। कंपनी की स्थापना 1980 में हुई थी। यह कंपनी भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत एप्पल के लिए पार्ट्स बनाती है। साथ ही अमेरिका की और भी कंपनियों के लिए काम करती है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 6,085.30 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
