Markets

MongoDB के शेयरों ने निवेशकों को चौंकाया, एक दिन में 30% से ज्यादा उछला

MongoDB के शेयरों ने निवेशकों को चौंकाया, एक दिन में 30% से ज्यादा उछला

Last Updated on August 27, 2025 21:08, PM by Pawan

मोंगोडीबी के शेयरों में 27 अगस्त को 30 फीसदी का उछाल दिखा। इसकी वजह दूसरी तिमाही में कंपनी के उम्मीद से बेहतर नतीजें हैं। मोंगोडीबी एक अमेरिकी डेटाबेस सॉफ्टेवयर कंपनी है। कंपनी ने आगे भी बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया है। इससे इनवेस्टर्स ने स्टॉक में जमकर निवेश किया, जिससे इसकी कीमतों में जबर्दस्त तेजी आई।

रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़ा

MongoDB का रेवेन्यू 31 जुलाई को खत्म तिमाही में साल दर साल आधार पर 24 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी का नेट लॉस 4.70 करोड़ डॉलर रहा। यह एक साल पहले की समान अवधि में 5.45 करोड़ डॉलर के नेट लॉस से कम है। मोंगोडीबी एटलस की सेल्स साल दर साल आधार पर 29 फीसदी बढ़ी। यह कंपनी की क्लाउड डेटाबेस सर्विस है।

5000 नए कस्टमर्स बनाए

कंपनी ने कहा कि उसने इस साल अब तक 5,000 से ज्यादा नए कस्टमर्स बनाए हैं। यह किसी साल की पहली छमाही में नए कस्टमर्स की सबसे ज्यादा संख्या है। कंपनी के सीईओ ने रिजल्ट पेश करने के दौरान कहा कि हमें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद दिख रही है, क्योंकि जो कंपनियां अपने बिजनेस को चलाने के लिए मोंगोडीबी के पास आ रही हैं, उनमें ज्यादातर AI कंपनियां हैं।

बिजनेस स्ट्रेटेजी में बदलाव का फायदा

कंपनी ने अपनी बिजनेस स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है। यह बड़ी कंपनियों से डील करने पर फोकस बढ़ा रही है। यह छोटी और मध्यम आकार की कंपनियों से डील में कम दिलचस्पी दिखाना चाहती है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि इस स्ट्रेटेजी का फायदा मिला है। फाइनेंशियल ईयर 2026 में कंपनी ने 2.34 से 2.36 अरब डॉलर के रेवेन्यू का अनुमान जताया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top