Last Updated on August 27, 2025 11:51, AM by Khushi Verma
Maruti e-VITARA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त को गुजरात के अहमदाबाद जिले के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-VITARA को हरी झंडी दिखाई थी और साथ ही TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन किया था। माना जा रहा है कि ये दोनों पहल भारत को नई दिशा देंगी, विशेषकर इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में।
बता दें कि e-VITARA भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक SUV है जो न सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि जापान और यूरोप सहित 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। अब आइए जानते हैं कि इसके फीचर, बैटरी और कीमत के बारे में विस्तार से।
Maruti e-Vitara के फीचर्स
मारुति ई विटारा को कंपनी पहले ही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस कर चुकी है और दावा किया है कि यह कार सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। इस SUV में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है।
दो बैटरी ऑप्शन में किया गया पेश
मारुति ने इस इलेक्ट्रिक SUV को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया है। इसमें 49kWh का छोटा बैटरी पैक दिया गया है जो फ्रंट एक्सल पर सिंगल मोटर के साथ 144hp की पावर जेनरेट करता है, वहीं बड़ा 61kWh का बैटरी पैक सिंगल-मोटर सेटअप में 174hp का पावर आउटपुट देता है। बड़े बैटरी पैक वेरिएंट को डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें चीनी कंपनी BYD से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है।
तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध
2025 ई-विटारा तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी डेल्टा, जेटा और अल्फा। ग्राहकों को इसमें 10 कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। इनमें शामिल हैं ओपुलेंट रेड, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर और नेक्सा ब्लू। इसके अलावा ड्यूल-टोन शेड्स का भी विकल्प मिलेगा, जिनमें लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड और आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं, जो ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ पेश किए जाएंगे।
कितनी होगी कीमत?
हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली Maruti e-Vitara के कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन अगले महीने यानी सितंबर 2025 में इसकी कीमत से पर्दा उठ सकता है। संभावित कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि ये 20 लाख से 25 लाख की प्राइस रेंज के बीच लॉन्च की जा सकती है।
