IPO

IPO: आने वाले हैं Tata Capital, Oyo जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ, शुरू कर दें पैसे जुटाना

IPO: आने वाले हैं Tata Capital, Oyo जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ, शुरू कर दें पैसे जुटाना

Last Updated on August 27, 2025 17:59, PM by Khushi Verma

आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने जा रही हैं। टाटा कैपिटल और ओयो जैसी कंपनियां आईपीओ पेश करने वाली हैं। इसके अलावा कई छोटी कंपनियां भी खुद को एसएमई प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट कराने के लिए आईपीओ पेश करने वाली हैं। ओयो नवंबर में सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है। कंपनी 7-8 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाहती है।

टाटा कैपिटल आईपीओ से 17000 करोड़ जुटा सकती है

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि बीते कुछ हफ्तों में बैंकिंग पार्टनर्स के साथ ओयो की बातचीत ने रफ्तार पकड़ी है। वैल्यूएशन गाइडेंस EBITDA का 25-30 गुना हो सकता है। उधर, Tata Capital आईपीओ से 17,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह जानकारी कंपनी के अपडेटेड डीआरएचपी पर आधारित है। टाटा कैपिटल देश की बड़ी एनबीएफसी में से एक है। कंपनी के आईपीओ का इनवेस्टर्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।

अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ 1 सितंबर को खुलेगा

अहमदाबाद की कंपनी अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ 1 सितंबर को खुल रहा है। शेयरों के अपर प्राइस बैंड से कंपनी ने इश्यू के जरिए 126 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों में लिस्टेड होंगे। कंपनी प्रत्येक 10 रुपये फैस वैल्यू के 1 करोड़ शेयर इश्यू करेगी। कंपनी ने 120-126 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। सग्स लॉयड का आईपीओ 29 अगस्त को खुलेगा। यह इश्यू 85.6 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 117-123 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है।

इंडिया पर 50% अमेरिकी टैरिफ से सेंटिमेंट कमजोर

मेरठ की कंपनी रचित प्रिंट्स ने भी आईपीओ का ऐलान किया है। यह 1 सितंबर को ओपन होगा। कंपनी स्पेशियलिटी फैब्रिक बनाती है। यह इश्यू 19.5 करोड़ रुपये का होगाा। कंपनी ने शेयरों के लिए 140-149 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। ये कंपनियां ऐसे वक्त आईपीओ पेश करने जा रही हैं, जब बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top