Markets

डोनाल्ड ट्रंप का एक मजाक, दो दिन में 60% चढ़ गया इस कोरियाई कंपनी का शेयर

डोनाल्ड ट्रंप का एक मजाक, दो दिन में 60% चढ़ गया इस कोरियाई कंपनी का शेयर

Last Updated on August 27, 2025 16:54, PM by Pawan

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक छोटे-से कदम ने साउथ कोरिया के शेयर बाजार में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। एक साधारण सा पेन यानी कलम बनाने वाली कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इस कंपनी का नाम है मोनआमी (MonAmi Co)। मोनआमी, कोरिया की एक मशहूर पेन कंपनी है। पिछले दो दिनों से इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को कंपनी का स्टॉक करीब 30% उछला और बुधवार 27 अगस्त को फिर इसमें 24% की और उछाल देखी गई। पिछले दो दिनों में यह शेयर कुल 60 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है।

यह उछाल तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने सोमवार को साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्यूंग से पहली बार आमने-सामने मुलाकात की। इसी बैठक के दौरान ट्रंप की नजर उस पेन पर पड़ी, जिससे राष्ट्रपति ली दस्तखत कर रहे थे। ट्रंप ने पेन को हाथ में लेकर उसके बारे में कई सवाल किए, उसकी बनावट और लिखावट की तारीफ की और इसे आसपास मौजूद अधिकारियों को दिखाते हुए मजाक में कहा कि “इस पेन को मेरे लिए ले आओ।” इसके बाद राष्ट्रपति म्यूंग ने ट्रंप को वह पेन गिफ्ट कर दिया और मजाक में कहा कि यह उनकी “जटिल सिग्नेचर” के लिए बेहद उपयोगी रहेगा।

कोरियाई अखबार डोंगा इल्बो के मुताबिक, जिस पेन ने ट्रंप का ध्यान खींचा उसमें मोनआमी का निब (nib) लगाया गया था। पेन पर कोरिया की परंपरागत फीनिक्स पक्षी की तस्वीर उकेरी गई थी, जिसे सियोल की कंपनी जेनाइल (Zenyle) ने हाथ से बनाया था।

जेनाइल ने अपनी वेबसाइट पर पुष्टि की कि यह पेन साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुरोध पर विशेष रूप से तैयार किया गया था। कंपनी ने यह भी साफ किया कि राष्ट्रपति ली ने जिस पेन का इस्तेमाल किया, वह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। बढ़ती मांग को देखते हुए ज़ेनाइल ने अस्थायी रूप से अपने पेन की बिक्री रोक दी है।

ट्रंप और जे म्यूंग के बीच बैठक हुई का महत्व केवल पेन तक सीमित नहीं था। दोनों नेताओं के बीच अमेरिका-साउथ कोरिया टैरिफ समझौते को बनाए रखने, नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर सहयोग और शिपबिल्डिंग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके अलावा यह खबर भी आई कि कोरियन एयरलाइंस जल्द ही बोइंग कंपनी से 100 से अधिक नए विमान ऑर्डर करने की योजना बना रही है।

मोनआमी के शेयरों में आई इस उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। हालांकि बुधवार को स्टॉक अपने दिन के उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे फिसल गया और 19 महीनों की ऊंचाई छूने के बाद भी 17% से अधिक की बढ़त बनाए रखा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top