Business

टाटा ग्रुप की TCS का AI पर बढ़ा फोकस, अमित कपूर को बनाया नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट का हेड

टाटा ग्रुप की TCS का AI पर बढ़ा फोकस, अमित कपूर को बनाया नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट का हेड

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े सभी मौजूदा टीमों और क्षमताओं को जोड़कर एक नई AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन यूनिट बनाने का फैसला किया है। यह जानकारी कंपनी ने 26 अगस्त को कर्मचारियों को भेजे गए इंटरनल मेमो में दी।

अमित कपूर को मिली जिम्मेदारी

इस नई यूनिट को ग्लोबल लेवल पर अमित कपूर लीड करेंगे। वे 1 सितंबर से चीफ AI और सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर के पद पर कार्यभार संभालेंगे। वह सीधे आरती सुब्रमण्यम ( Aarthi Subramanian) को रिपोर्ट करें, जो TCS में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर – प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं।

 

अमित कपूर फिलहाल TCS के ब्रिटेन और आयरलैंड बिजनेस की अगुआई कर रहे हैं, जो कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। वह पिछले 26 साल से TCS से जुड़े हैं और अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्रों में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

AI यूनिट का मकसद और काम

आरती सुब्रमण्यम ने आंतरिक नोट में कहा कि यह यूनिट मौजूदा AI टीमों और क्षमताओं को एक करेगी। यह अन्य हॉरिजॉन्टल सर्विस यूनिट्स और इंडस्ट्री बिजनेस ग्रुप्स के साथ मिलकर काम करेगी, ताकि AI के क्षेत्र में कंपनी के प्रभाव को बढ़ाया जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि मौजूदा AI और डेटा यूनिट इस नई संगठन का हिस्सा बन जाएगी। इसके साथ ही TCS अपने Pace Ports में किए गए निवेशों को नए सिरे से डिजाइन करेगा, ताकि AI के वास्तविक अनुभव और संभावनाएं ग्राहकों के करीब लाई जा सकें।

नई बिजनेस यूनिट की रणनीति

नई बिजनेस यूनिट के तहत TCS अपने सर्विस प्रस्तावों को रिन्यू करने और AI डोमेन सॉल्यूशंस को और गहरा करने की योजना बना रही है। कंपनी नए पार्टनरशिप इकोसिस्टम भी तैयार करेगी।

साथ ही, ऑपरेशन, इंजीनियरिंग और मॉडर्नाइजेशन में AI-ड्रिवेन इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी सर्विसेज की डिलीवरी में इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसका मकसद ग्राहकों को बेहतर और अधिक प्रभावी सॉल्यूशंस देना है।

पिछले महीने छंटनी का ऐलान

IT सर्विसेज दिग्गज अपने बिजनेस स्ट्रैटेजी को बदलते हुए IT इंडस्ट्री में AI बूम के बाद हुए बदलावों के हिसाब से ढाल रही है। पिछले महीने TCS के CEO और MD के कृतिवासन ने बताया कि कंपनी अगले एक साल में अपने कर्मचारियों का 2 प्रतिशत यानी करीब 12,200 लोगों की छंटनी करेगी।

इसका मकसद तेज बदलाव और तकनीकी बदलावों के बीच कंपनी को अधिक चुस्त और भविष्य के लिए तैयार बनाना है। यह कदम मुख्य रूप से मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारियों को प्रभावित करेगा।

TCS के शेयरों का हाल क्या है?

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर मंगलवार को NSE पर 0.5 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ ₹3,157 पर बंद हुए। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 23% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 1 साल की बात करें,तो स्टॉक 29.88% नीचे आया है। TCS का मार्केट कैप 11.42 लाख करोड़ रुपये है।

 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top