Last Updated on August 27, 2025 21:55, PM by Pawan
अमेरिका की नई पाबंदियों का असर सिर्फ सामानों की आवाजाही तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि अब यह लोगों तक भी फैल रहा है। भारतीय पर्यटकों पर इस बदलाव का सीधा असर दिख रहा है। अप्रैल-मई 2025 के दौरान भारतीयों को मिलने वाले अमेरिकी टूरिस्ट वीजा की संख्या पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में लगभग 7% कम हो गई है। इसे लेकर मनीकंट्रोल ने एक एनालिसिस की और पाया कि वीजा अप्रूवल मार्च के बाद से लगातार गिरता ही जा रहा है। मार्च महीने में अमेरिका ने भारतीयों को 97,000 से अधिक वीजा जारी किए थे। उसके बाद से वीजा की संख्या लगातार गिर रही है। वैस इसकी वजह कंसुलेट्स पर कड़ी जांच या क्षमता की कमी हो सकती है।
इसका असर भारतीय पर्यटकों के रुझान पर भी दिखा और यूके के लिए भारत से वीजा एप्लीकेशन की संख्या अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर 4% बढ़ गई और अप्रूवल भी इस दौरान 9% बढ़ गया।
कितने भारतीयों को मिला अमेरिका घूमने का वीजा?
मार्च महीने में भारतीय पर्यटकों को अमेरिका ने 97 हजार से अधिक वीजा जारी किया था। हालांकि अगले ही महीने बी1/बी2 कैटेगरी के तहत टूरिस्ट वीजा की संख्या गिरकर 91,710 पर आ गई जो सालाना आधार पर 9.6% कम रहा। मई में यह 5% गिरकर 90,859 पर आ गया। कुल मिलाकर भारतीयों को अप्रैल और मई महीने में 1,82,569 टूरिस्ट वीजा मिले जबकि पिछले साल की समान अवधि में अमेरिका ने भारतीय पर्यटकों को 1,96,983 जारी किए थे।
सिर्फ भारत ही नहीं, इन देशों को भी झटका
ऐसा नहीं है कि अमेरिकी ने सिर्फ भारतीय पर्यटकों को झटका दिया है बल्कि सालाना आधार पर अप्रैल-मई 2025 में पाकिस्तानी और नेपाली पर्यटकों का वीजा 47%- 47% तो बांग्लादेश और फिलीपींस के पर्यटकों का वीजा भी 37%-37% गिर गया। अमेरिका ने दक्षिण एशिया और यूरोप के वीजा अप्रूवल की रफ्तार सुस्त की है लेकिन वॉल्यूम के हिसाब से भारत अभी भी अप्रूवल के मामले में टॉप पर है।
इन देशों के लिए बढ़ा वीजा अप्रूवल
एक तरफ अमेरिका पाबंदिया लगा रहा है। टैरिफ लगाए जा रहा है। कई देशों के पर्यटकों के वीजा अप्रूवल की रफ्तार सुस्त कर दी। वहीं दूसरी तरफ खास बात ये है कि जिस चीन से इसकी तगड़ी कारोबारी जंग चल रही है, उसकी के पर्यटकों के लिए वीजा अप्रूवल की रफ्तार तेज कर दी। अप्रैल-मई में मेनलैंड चाइना का अमेरिका के लिए वीजा अप्रूवल सालाना आधार पर 31% बढ़कर 1.65 लाख के पार पहुंच गया। साथ ही कोलंबिया और ग्वाटेमाला पर भी अमेरिका मेहरबान दिखा। कोस्टारिका के लोगों के वीजा अप्रूवल सालाना आधार पर अप्रैल-मई में 29.7% और डोमेनिकन रिपब्लिक के लिए 16.1% बढ़ा।
