Last Updated on August 27, 2025 8:37, AM by Khushi Verma
Newgen Software Share Price: IT सेक्टर की कंपनी जो कि कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर कंसल्टेंसी में काम करती है, Newgen Software Technologies Limited का शेयर पिछले 3 महीने से सुस्ती देख रहा है. यहां तक कि शेयर अपने 52 वीक हाई से 50 पर्सेंट तक नीचे फिसल चुका है. लेकिन अब कंपनी ने एक बड़े ऑर्डर की घोषणा की है, जिसके चलते इसके शेयर में थोड़ी हलचल देखने को मिल सकती है.
कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसे एक प्रमुख Scanning और Digitization Project के लिए ग्राहक से 73.12 करोड़ रुपये (रुपये तिहत्तर करोड़ बारह लाख) का ऑर्डर प्राप्त हुआ है और कंपनी ने इसे स्वीकार भी कर लिया है.
क्या हैं ऑर्डर की डीटेल्स?
SEBI (LODR) Regulations, 2015 के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक, यह ऑर्डर एक राज्य के माननीय उच्च न्यायालय की लंबित एवं निस्तारित न्यायिक और प्रशासनिक फाइलों के स्कैनिंग व डिजिटाइजेशन के लिए है. यह प्रोजेक्ट टर्नकी बेसिस पर पूरा किया जाएगा.
-
- प्रोजेक्ट: स्कैनिंग और डिजिटाइजेशन सेवाएं
-
- ग्राहक: घरेलू (Domestic)
-
- कॉन्ट्रैक्ट की अवधि: 2 वर्ष में पूरा किया जाएगा
-
- ऑर्डर का मूल्य: ₹73.12 करोड़
