Uncategorized

Stocks to Buy: आज Jubilant Food और Newgen Software समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज Jubilant Food और Newgen Software समेत ये शेयर लगाएंगे दौड़, तेजी के संकेत

Last Updated on August 26, 2025 7:25, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 329.06 अंक चढ़कर 81,635.91 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 97.65 अंक की बढ़त के साथ 24,967.75 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी लौटी थी। दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त लेकर बंद हुए थे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच आईटी और वाहन शेयरों में भारी लिवाली से ऐसा हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 329 अंक चढ़ा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 98 अंक के फायदे में रहा था। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 81,635.91 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 492.21 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 97.65 अंक यानी 0.39 फीसदी बढ़कर 24,967.75 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इन्फोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 3.03 फीसदी चढ़ा था। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 2.85 फीसदी, एचसीएल टेक 2.6 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.32 फीसदी के फायदे में रहा था। इसके अलावा टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मारुति और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रही थीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Action Construction, eClerx Services, Newgen Software, Kirloskar Brothers, Vodafone Idea, Jubilant Food और Hyundai Motor India हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Sundaram Finance, Reliance Power, Emami, Pfizer, City Union Bank, Rainbow Childrens और Angel One के शेयर में मंदी का संकेत दिय

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top