Last Updated on August 26, 2025 14:59, PM by Khushi Verma
Bonus Issue Share: वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के निदेशकमंडल ने बोनस और स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बावजूद इसके शेयर आज लोअर सर्किट में फंसे हैं। हालांकि कंपनी के प्रस्ताव के इसके शेयरधारकों को फायदा ही होगा।
बोर्ड ने अप्रूव कर दिया प्रस्ताव
बीते 22 अगस्त को कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की बैठक हुई थी। इसी बैठक के दौरान निदेशक मंडल ने बोनस ईश्यू और स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया और उसे मंज़ूरी दे दी। कंपनी का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य लिक्विडिटी बढ़ाना और शेयरधारिता का विस्तार करना है। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशन प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 80 करोड़ रुपये भी जुटाएगी। यह राशि कंपनी के विस्तार योजना में काम आएगी। यह राशि एक बार या एक से अधिक बार में जुटायी जा सकती है।
1:10 बोनस ईश्यू
बोर्ड ने प्रस्तावित रिकॉर्ड तिथि पर कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को 1:10 के हिसाब से बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी के हर 10 रुपये के 10 इक्विटी शेयर पर 10 रुपये का एक बोनस इक्विटी शेयर मिलेगा। हालांकि, यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन है। इस कवायद में कुल 1,12,35,820 इक्विटी शेयर बोनस शेयरों के रूप में जारी किए जाएंगे। बोनस शेयर बोर्ड की स्वीकृति की तिथि से दो महीने के भीतर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
10:1 स्टॉक स्प्लिट
कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने 10:1 स्टॉक स्प्लिट संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इसके तहत 10 रुपये अंकित मूल्य वाले हर एक इक्विटी शेयर को एक रुपया अंकित मूल्य वाले 10 इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा। मतलब कि जिस निवेशक के पास अभी एक शेयर होगा, उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे। कंपनी का कहना है कि स्टॉक स्प्लिट का उद्देश्य बाजार में कंपनी के शेयरों की तरलता बढ़ाना और उन्हें खुदरा निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बनाना है। मौजूदा इक्विटी शेयरों के विभाजन की रिकॉर्ड तिथि कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों की स्वीकृति के बाद तय की जाएगी। स्टॉक विभाजन 2 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।
शेयर में लगा लोअर सर्किट
कंपनी ने अपने शेयरधारकों को इतनी अच्छी खबर दी है, इसके बावजूद वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयर में आज लोअर सर्किट लग गया। इसके शेयर कल 11.33 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह यह पांच फीसदी की गिरावट के साथ 10.77 रुपये पर खुला। यही इसका लोअर सर्किट था। हालांकि इसके शेयर में कल और परसों भी लोअर सर्किट लगा था।
