Last Updated on August 26, 2025 17:05, PM by Khushi Verma
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 26 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 850 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी फिसलकर 24,700 के पास पहुंच गया। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के चलते बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। इसके अलावा कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार के सेंटीमेंट को कमजोर किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 80,786.54 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 फीसदी का गोता लगाकर 24,712.05 के स्तर पर बंद हुआ।
ब्रॉडर मार्केट में गिरावट और भी तेज रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.34 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.68 फीसदी गिरकर बंद हुआ। FMCGs को छोड़ दें तो सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी, मेटल और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों के इंडेक्स तो 2 फीसदी से अधिक टूट गए।
निवेशकों के ₹3.39 लाख करोड़ डूबे
सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 5 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों में 2.35 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), आईटीसी (ITC), टीसीएस (TCS) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर 1.85 फीसदी से लेकर 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) का शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा स्टील (Tata Steel), ट्रेंट (Trent), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finace) और बजाज फिनसर्व (Baja Finserve) के शेयरों में 2.06 फीसदी से लेकर 2.88 फीसदी तक की गिरावट रही।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
2,885 शेयरों में रही गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,241 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,219 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,885 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 137 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 101 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 103 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ
