Stocks

Paytm के बोर्ड ने सब्सिडियरी कंपनियों में 455 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

Paytm के बोर्ड ने सब्सिडियरी कंपनियों में 455 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

Last Updated on August 26, 2025 12:59, PM by Khushi Verma

One 97 Communications Limited (Paytm) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज 25 अगस्त, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में सब्सिडियरी कंपनियों में अतिरिक्त निवेश और आंतरिक पुनर्गठन को मंजूरी दी।

बोर्ड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से अपनी दो पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों, Paytm Money Limited और Paytm Services Private Limited (PSPL) में अतिरिक्त निवेश को मंजूरी दी। आवश्यक मंजूरियों के अधीन, Paytm Money Limited को 300 करोड़ रुपये तक और PSPL को 155 करोड़ रुपये तक मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने ग्रुप के स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए आंतरिक पुनर्गठन के तहत इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित ट्रांसफर पर ध्यान दिया, जो निश्चित समझौतों और मंजूरियों के अधीन है।

कंपनी राइट्स इश्यू के माध्यम से Paytm Money Limited और Paytm Services Private Limited में निवेश करेगी।

Paytm Money Limited (PML) Paytm की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 25 के लिए PML का रेवेन्यू 172.93 करोड़ रुपये है। PML स्टॉक ब्रोकिंग और म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन सहित इन्वेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस में लगी हुई है। प्रस्तावित निवेश बिजनेस के विस्तार के लिए है।

Paytm Services Private Limited (PSPL) Paytm की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। फाइनेंशियल ईयर 25 के लिए PSPL का रेवेन्यू 252.41 करोड़ रुपये है। PSPL मैनपावर सप्लाई और संबंधित सर्विस देने में लगी हुई है। प्रस्तावित निवेश बिजनेस के विस्तार के लिए है।

बोर्ड ने ग्रुप के स्ट्रक्चर को आसान बनाने के लिए ग्रुप के आंतरिक पुनर्गठन के तहत इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित ट्रांसफर पर ध्यान दिया। यह निश्चित समझौतों/डॉक्यूमेंट और अन्य आवश्यक मंजूरियों के निष्पादन के अधीन है।

Paytm, Foster Payment Networks Private Limited के 100 प्रतिशत तक इक्विटी शेयरों को Paytm Financial Services Limited और अन्य शेयरधारकों से 61 करोड़ रुपये तक में खरीदेगी, जिससे यह पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी बन जाएगी।

Paytm Cloud Technologies Limited (PCTL) से Paytm Services Private Limited (PSPL) को First Games Technology Private Limited के इक्विटी शेयरों का 140 करोड़ रुपये तक में प्रस्तावित ट्रांसफर है।

Paytm ने जानकारी दी कि First Games ऑनलाइन सोशल गेम देना जारी रखेगा, जैसा कि “The Promotion and Regulation of Online Gaming Act, 2025” के तहत अनुमति है और इसने अपने रियल मनी गेमिंग बिजनेस को बंद कर दिया है। 30 जून, 2025 तक, कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट में First Games में निवेश का कैरिंग वैल्यू शून्य है। इक्विटी मेथड के अनुसार, First Games के लाभ/हानि में कंपनी का हिस्सा 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए OCL के कंसॉलिडेटेड लाभ/हानि का 1 प्रतिशत से भी कम है। 30 जून, 2025 तक OCL के पास लगभग 200 करोड़ रुपये का शेयरहोल्डर लोन है, जिसमें लागू ब्याज शामिल है।

बोर्ड मीटिंग शाम 07:30 बजे (IST) शुरू हुई और शाम 07:44 बजे (IST) समाप्त हुई।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top