Uncategorized

हजारों करोड़ के डील से लेकर टैरिफ की खबर तक, आज इन स्टॉक्स पर दिख सकता है असर

हजारों करोड़ के डील से लेकर टैरिफ की खबर तक, आज इन स्टॉक्स पर दिख सकता है असर

Last Updated on August 26, 2025 10:59, AM by Pawan

 

सरकार ने चार सरकारी बैंकों UCO Bank, Central Bank, Punjab & Sind Bank और IOB—में 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए एडवाइजर नियुक्त किए हैं. यह कदम सरकार की डिवेस्टमेंट योजना को और गति देगा. आज IPO और लिस्टिंग फ्रंट पर भी हलचल रहने वाली है. Shreeji Shipping, Vikram Solar, Gem Aromatics और Patel Retail की लिस्टिंग होगी. वहीं Vikran Engineering का IPO भी खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड 92 से 97 रुपए रखा गया है. Sai Life Sciences में भी आज 2640 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील की संभावना है. खबर है कि TPG Asia कंपनी में अपनी पौने 15 प्रतिशत हिस्सेदारी 860 रुपए के फ्लोर प्राइस पर बेच सकती है.

इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी

अमेरिकी समयानुसार 27 अगस्त को रात 12.01 बजे से लागू होगा

27 अगस्त से कुल प्रभावी टैरिफ 50% होगा

UCO Bank/Central Bank of India/ Punjab & Sind Bank/ IOB

भारत सरकार ने Goldman Sachs को हिस्सा बिक्री के लिए sole transaction advisor नियुक्त किया

सभी बैंक में सरकार की 5%  हिस्सा बिक्री की योजना

FY26 से 2-3 साल में हिस्सा बिक्री की योजना

Sai Life Sciences

आज 2640 करोड़ की डील संभव

TPG Asia अपना पूरा 14.72% हिस्सा बेच सकती हैं

फ्लोर प्राइस 860/शेयर तय (5% डिस्काउंट)

Protean E Gov

UIDAI, भारत सरकार से 1160 करोड़ का आर्डर मिला

UIDAI: Unique Identification Authority of India

District Level Aadhaar Seva Kendra सेटअप करने के लिए आर्डर

6 साल के लिए आर्डर मिला

Titan/ Senco Gold/ Kalyan Jewellers

सरकार ने ज्वेलरी पर duty drawback rates बढ़ाया

सेक्टर पर USA टेर्रिफ का असर कम करने के कलिये एलान

हर 10 grams silver jewellery पर duty drawback ₹335.50 से बढाकर ₹466.76 किया

हर 10 grams gold and platinum jewellery पर  duty drawback ₹4,468.10 से बढाकर ₹5,234 किया

Vodafone Idea (Money Control)

Any relief to Vodafone Idea must be cleared by Cabinet, PMO, Finance Ministry: MoS Pemmasani

This is not a small amount of money to be decided by any one individual

At this moment, there is nothing

Sona BLW Precision Forgings

3 प्रोडक्ट्स को PLI सर्टिफिकेशन मिला

E-3W और E-2W के Traction Motor के लिए PLI सर्टिफिकेशन मिला

Tata Motors

NCLT, मुंबई बेंच ने डीमर्जर को मंज़ूरी दी

TML, TMLCV, AND TMPV के मर्जर को मंज़ूरी मिली

(TML Tata Motors Ltd

TMLCV: TML Commercial Vehicle

TMPV: Tata Motors Passenger Vehicles

Mazgaon Dock

जर्मनी की Thyssenkrupp के साथ 70 हजार करोड़ की सबमरीन डील पर बातचीत आगे बढ़ने की खबर पर सफाई

बातचीत शुरू होने का कोई अपडेट नहीं

“Mazagon Dock rises 4% on buzz ऑफ़ Rs 70,000-cr submarine talks with Germany’s Thyssenkrupp” खबर को factually incorrect बताया

Shree Digvijay Cement (We didnt flash the news)

मीडिया में चल रही खबर पर सफाई

अडानी ग्रुप के कंपनी के एसेट्स खरीदने की खबर पर सफाई

खबर का खंडन किया

खबर को Speculation बताया

Aarti Ind (AGM Presentation)

FY26 के लिए 1000 करोड़ का अनुमानित Capex

अगले 3 साल में 1800-2200 करोड़ के EBITDA का लक्ष

Debt/EBITDA <2.5x & ROCE >15% का लक्ष

Allied Blenders & Distelleries (Analyst PPT)

FY28 तक रेवेनुए ग्रोथ mid-teens में रहेगी

45% से ज्यादा का ग्रॉस मार्जिन का लक्ष

17% एबिट्डा मार्जिन का लक्ष

23-25% ROCE का लक्ष

Paytm

First Games ने सभी रियल मनी गेमिंग बिज़नेस बंद किये

Nil contribution in revenue

Company does not have any exposure  other than a shareholder loan of 200 crores

Paytm Money में 300 करोड़ और Paytm Services में 155 करोड़  का निवेश किया

राइट्स इशू के ज़रिये निवेश किया

बोर्ड ने इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग को मंज़ूरी दी

Foster Payment Networks को Associate कंपनी से कंपनी में ट्रांसफर करेंगे

61 करोड़ में ट्रांसफर करेंगे

Lemon Tree Hotels

नाशिक में नया होटल साइन किया

इस होटल के तहत महाराष्ट्र में कंपनी का 15 होटल होगये

9 और होटल पाइपलाइन में हैं

Suraj Estate Developers (Partial Ban)

कंपनी ने N.M. Joshi Marg, Lower Parel में 644 sq mt का ज़मीन अधिग्रहण किया

ज़मीन का भाव 6.4cr

जल्द ही लांच होने वाला प्रोजेक्ट, Ambavat Bhavan के साथ यह ज़मीन मर्ज किया जाएगा

Ambavat Bhavan के साथ ज़मीन मर्जर के बाद प्रोजेक्ट का कुल GDV 130cr होजाएगा

ONGC

Chinnewala Tibba Gas RKOEA से नेचुरल गैस की बिक्री शुरू की

RKOEA: Rajasthan Kutch Onland Exploratory Asset

RBL Bank

फंड जुटाने के विचार पर 29 अगस्त को बोर्ड बैठक

QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार

Authum Investment

फंड जुटाने के विचार पर 29 अगस्त को बोर्ड बैठक

QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार

AB Capital

RBI ने डायरेक्टर्स की नियुक्ति को मंज़ूरी दी

Vishakha Mulye को MD & CEO पढ़ पर नियुक्ति पर मंज़ूरी

Rakesh Singh को CEO (NBFC)  और ED पढ़ पर नियुक्ति को मंज़ूरी

Promoter/Fund Action

IEX

PPFAS Mutual Fund ने कंपनी के 11.03 लाख शेयर्स (0.12%) ख़रीदे

हिस्सेदारी 6.98% से बढ़कर 7.1% हुई

21 अगस्त को ओपन मार्किट से ख़रीदे शेयर

PPFAS Asset Management is a WOS of Parag Parikh Financial Advisory Services

Kaynes Technology

MOSL Funds ने कंपनी में 0.33% हिस्सेदारी खरीदी

कंपनी में हिस्सेदारी 4.69% से बढ़कर 5.03% हुआ

3 जुलाई को मार्किट ट्रांसक्शन से खरीदी हिस्सेदारी

Welspun Enterprises

प्रमोटर ने कंपनी में 40,000 शेयर ख़रीदे

21 अगस्त को ओपन मार्किट से ख़रीदे

Bulk/Block Deal

Tamil Nadu Newsprint

Seller

LIC sold 4 lakh shares (0.6%) at 171/share

Total sell size: 6.8cr

Lloyds Enterprises

Seller

Ravi Agrawal (promoter) sold 1.45cr shares at 28/share

Shareholding reduced from 10% to 8.8%

Pragya Realty Developers (public shareholder) sold 1.09cr at 28/share

Total sell size: 71cr

Buyers at 28.5/ share

Halan Ajay Kumar Mahabir Prasad bought 20 lakh shares

Halan Anju Ajaykumar bought 20 lakh shares

Halan om Hari Mahabir Prasad bought 20 lakh shares

These are top buyers among others

Total buy size: 57cr

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top