Last Updated on August 26, 2025 10:53, AM by Pawan
अमेरिका ने भारतीय सामान पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। इसमें बताया है कि नया टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो जाएगा। इस पर घरेलू बाजार में आज हाहाकार मचा हुआ है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 600 अंक से अधिक लुढ़क गया।
टैरिफ को लेकर नोटिस
इस बीच आईटी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। ये कंपनियां अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अमेरिका से करती हैं। शुरुआती कारोबार में इनमें 0.2% की गिरावट आई। बाजार का माहौल तब और खराब हो गया जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल खरीदने के लिए 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह टैरिफ पहले से लगे 25% टैरिफ के ऊपर होगा। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने सोमवार को एक ड्राफ्ट नोटिस जारी किया। इसमें नए टैरिफ लगाने की प्रक्रिया बताई गई है।
माना जा रहा है कि अमेरिका में टैरिफ बढ़ने से भारतीय निर्यातकों को भारी नुकसान होगा। उन्हें वियतनाम और बांग्लादेश जैसे देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। जानकारों का मानना है कि कमजोर कमाई और ऊंचे टैरिफ जैसी चुनौतियों के बावजूद बाजार मजबूत बना हुआ है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि कमजोर कमाई के साथ बाजार का मजबूत बने रहना भारत को दुनिया का सबसे महंगा बाजार बनाता है। इसलिए विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। लेकिन घरेलू निवेशकों की भारी खरीदारी ने बिकवाली को पूरी तरह से ढक दिया है। इससे बाजार मजबूत बना हुआ है।
बाजार की मजबूती
विजयकुमार ने आगे कहा कि चूंकि बाजार की मजबूती का मुख्य कारण लिक्विडिटी है और लिक्विडिटी का प्रवाह जारी रहने की संभावना है, इसलिए बाजार में बड़ी गिरावट की आशंका नहीं है और ऊंचे वैल्यूएशन बने रह सकते हैं। निवेशकों को छोटे शेयरों से बचना चाहिए जो बहुत महंगे हैं और बड़े शेयरों पर ध्यान देना चाहिए जो उचित मूल्य पर हैं। कुल मिलाकर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिका द्वारा लगाए गए नए टैरिफ हैं। हालांकि घरेलू निवेशकों की खरीदारी से बाजार को कुछ सहारा मिल रहा है।
