Last Updated on August 26, 2025 10:42, AM by Khushi Verma
Protean Order News: भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी होने का असर बाजार पर पड़ा है. सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा गिर गया है. वहीं निफ्टी 24,800 पर लुढ़क गया है. बाजार में कमजोरी के बीच Protean eGov Technologies के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी के शेयरों में 12% से ज्यादा का उछाल आया है. इसकी वजह है एक बड़ा सरकारी ऑर्डर मिलने की घोषणा.
क्या है यह नया ऑर्डर?
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से करीब ₹1,160 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी को सोमवार को बाजार बंद होने के बाद मिला,और मंगलवार को बाजार खुलते ही इसके असर से स्टॉक में तेज उछाल आ गया.
कंपनी ने स्पष्ट किया कि यह कॉन्ट्रैक्ट किसी भी संबंधित पक्ष से जुड़ा नहीं है. यह ऑर्डर घरेलू निविदा प्रक्रिया के तहत पारदर्शिता के साथ मिला है.
ऑर्डर के तहत क्या करेगी कंपनी?
Protean को देश के 188 जिलों में आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra- ASK) स्थापित करने और चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. इन केंद्रों के जरिए लोग ये सेवाएं ले सकेंगे-
-
- आधार नामांकन (Aadhaar Enrolment)
-
- अपडेट/सुधार (Updates/Corrections)
-
- अन्य आधार संबंधी सेवाएं
सेवाएं अपॉइंटमेंट और वॉक-इन दोनों तरीकों से मिलेंगी, जिससे आम लोगों को ज्यादा सुविधा होगी.
कब तक चलेगा ये प्रोजेक्ट?
यह एक 6 साल की अवधि का प्रोजेक्ट होगा और इसे आउटसोर्सिंग मॉडल के तहत पूरा किया जाएगा, यानी सरकार की सेवाएं कंपनी के जरिए दी जाएंगी.
UIDAI देशभर में, खासतौर पर अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में, आधार सेवाओं को और ज्यादा आसान बनाने के लिए तेजी से आधार केंद्र खोल रहा है. इससे लोगों को नामांकन, सुधार और अन्य सेवाएं पास में ही उपलब्ध हो सकेंगी.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
सवाल: Protean eGov Technologies को कौन-सा नया ऑर्डर मिला है?
जवाब: Protean को UIDAI से ₹1,160 करोड़ का बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है.
सवाल: यह ऑर्डर कैसे मिला?
जवाब: नहीं। यह ऑर्डर घरेलू निविदा प्रक्रिया के तहत मिला है.
सवाल: इस ऑर्डर के तहत Protean को क्या काम करना है?
जवाब: कंपनी को भारत के 188 जिलों में आधार सेवा केंद्र खोलने हैं.
सवाल: यह प्रोजेक्ट कितने समय तक चलेगा?
जवाब: यह एक 6 साल का प्रोजेक्ट है, जिसे आउटसोर्सिंग मॉडल के तहत लागू किया जाएगा.
सवाल: इस खबर के बाद शेयर में क्या असर दिखा?
